कैप्टन की हर घर नौकरी मुहिम को लेकर चब्बेवाल में भारी उत्साह: डा. राज कुमार

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। कैप्टन अमरिंदर सिंह द्वारा पंजाब में कांग्रेस की सरकार आने पर किसानों के कर्ज माफ करने और 18 से 35 साल के युवाओं को मुफ्त स्मार्ट फोन देने के वायदे के बाद पंजाब के किसानों और युवाओं में कैप्टन अमरिंदर सिंह के लिए प्यार और विश्वास और भी पक्का हो गया है। इसके बाद पंजाब के युवाओं की सबसे बड़ी समस्या बेरोजगारी को दूर करने के लिए कैप्टन अमरिंदर सिंह द्वारा पूरे पंजाब में हर एक घर में कैप्टन अमरिंदर द्वारा मुहिम के तहत हर घर में एक नौकरी देने का वायदा किया गया है पूरे चब्बेवाल में डा. राज और उनकी टीम द्वारा चब्बेवाल के गांव-गांव और घर-घर में जाकर 18 से 35 साल के सभी युवाओं के फार्म भरे जा रहे है और रजिस्ट्रेशन के बाद उन्हें एक कार्ड दिया जा रहा है चब्बेवाल से कांग्रेस डा. राज कुमार ने बताया कि अब तक चब्बेवाल के अनेकों गांव में जिनमें हेडिय़ा, अटलगढ़, जेजो , कालेवाल भगता, चक्क मल्ला व अन्य गांवों शामिल है। में हजारों युवाओं के फार्म भरे जा चुके है और आने वाले दिनों में हमारी टीमे हर गांव में जाकर सभी बेरोजगारों युवाओं का रजिस्ट्रेशन करेगी। इस मुहिम से आने वाले समय में पंजाब में बेरोजगारी की समस्या खत्म करने में मदद मिलेगी और कैप्टन अमरिंदर सिंह का हर घर एक रोजगार देने का सपना स्वीकार हो सकेगा। डा. राज ने बताया कि इस मुहिम की जानकारी और रजिस्ट्रेशन चब्बेवाल कांग्रेस आफिस से भी हासिल की जा सकती है। इस मुहिम को कामयाबी से घर पहुंचाने के लिए डा. राज ने अपने सभी साथियों का धन्यवाद किया।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here