वाह री पावर कॉम: सरकार ने किया माफ, विभाग ने भेजा 42 हजार का बिल

पंजाब सरकार ने एक तरफ गरीब लोगों को राहत देते हुए 200 यूनिट प्रतियमाह और 400 यूनिट दो माह के हिसाब से बिजली का बिल माफ किया हुआ है। परन्तु सरकार के आदेशों के विपरीत पावर कॉम द्वारा होशियारपुर के मोहल्ला बहादुरपुर निवासी गरीब महिला कुलविंदर कौर ने बताया कि वे गरीबी रेखा से नीचे हैं और मेहनत मजदूरी करके घर का खर्च बहुत मुश्किल से चलाते हैं। उन्होंने बताया कि बिल माफ होने के बावजूद विभाग द्वारा उन्हें 41 हजार 860 रुपये का बिल भेज दिया गया है। जिसके कारण उन्हें मानसिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि विभाग के साथ इस बारे में बात करने पर उनका कहना है कि वे उन्हें लिखकर दें कि उनका केस झगड़ा निवारण कमेटी में डाला दिया जाए, परन्तु वे वहां किए फैसले को अदालत में चुनौती नहीं देंगी। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा मनमर्जी की जा रही है, जिसके चलते उनके लिए बिल परेशानी का सबब बन रहा है।
इस बारे में पावर काम की शिकायर निवारण कमेटी के चेयरमैन संजीव तलवाड़ ने कहा कि उक्त परिवार को इंसाफ दिलाया जाएगा तथा उक्त परिवार इस मामले को लेकर उनसे मिल सकता है।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here