मेजर अमित सरीन ने चुनावों दौरान सेवाएं देने वाले अधिकारियों को किया सम्मानित

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: मुक्ता वालिया। लोकसभा चुनावों में होशियारपुर विधानसभा में सी-विजील, स्वीप, फ्लाइंग स्क्वायड, वीडियो सर्विलेंस, शिकायत सेल तथा इलेक्शन सेल में अलग-अलग टीमों में काम करने वाले अधिकारियों को एसडीएम मेजर अमित सरीन ने समृति चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर कानूनगो कृष्ण मनोचा, जिला लोक संपर्क अधिकारी हाकम थापर, सहायक लोक संपर्क अधिकारी लोकेश चौबे विशेष तौर पर उपस्थित थे। इस मौके पर एसडीएम मेजर अमित सरीन ने कहा कि होशियारपुर विधानसभा में गठित सभी टीमों ने दिन रात अपने-अपने काम को बखूबी अंजाम दिया है। उन्होंने कहा कि स्वीप टीम का कार्य पूरे पंजाब में सराहा गया।

Advertisements

श्री सरीन ने कहा कि कर्मचारियों के सहयोग के बल पर चुनाव का कार्य सफलतापूर्वक करवाया जा सका। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान 300 से अधिक शिकायतें प्राप्त हुई जिस का निपटारा चंद मिनटों के भीतर किया गया। उन्होंने कहा कि सभी राजनीतिक दलों को संतुष्ट करना आसान काम नहीं होता। लेकिन हमारी टीमों ने कोई भी ऐसा काम नहीं किया जिस पर किसी को कोई आपत्ति हो। उन्होंने कहा कि चुनावों के दौरान जिला चुनाव अधिकारी तथा उनके कार्यालय का भी उन्हें भरपूर सहयोग मिला।

इस दौरान उन्होंने वरिंदर पटवारी, अरुण कुमार, प्रिंसिपल अमनदीप शर्मा, प्रिंसिपल तरलोचन सिंह, प्रिंसिपल जितेंद्र कुमार, प्रिंसिपल हरजिंदर कौर, चंद्र प्रकाश सैनी, लेक्चरर संदीप सूद, प्रो. राजेश कुमार, लेक्चरर मनोज दत्ता, लेक्चरर हरविंदर सिंह, लेक्चरर हर्ष इंदरपाल, मनदीप सिंह बरियाना, मैडम किरण, अरुण कुमार, गुणवंत सिंह, गुरचरण सिंह, आयुष शर्मा सहित उपस्थित सभी टीम सदस्यों को एसडीएम मेजर अमित सरीन ने सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर उन्होंने कानूनगो कृष्ण मनोचा, वरिंदर पटवारी तथा चंद्र प्रकाश सैनी का उल्लेख करते हुए कहा कि इन तीनों की टीम ने हर काम पर पैनी नजर बनाए रखी। जब बाकी टीमें 8-8 घंटे काम करती थी तो यह तीनों और 24 घंटे काम करते थे। उन्होंने टीम करवट बा ज्ञानम की भी सराहना की जिन्होंने दिव्यांग मतदाताओं को मतदान करने में सहायता प्रदान की उन्होंने सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here