बी.बी.एम.बी. की सरप्लस भूमि पर उद्योग स्थापित करवाएगी पंजाब सरकार: कैबिनेट मंत्री अरोड़ा

तलवाड़ा (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: परवीन सोहल। पंजाब के उद्योग मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा ने तलवाड़ा में एक पत्रकारवार्ता में कहा कि पंजाब सरकार बीबीएमबी के अधीन खाली पड़ी सरप्लस भूमि को लेकर जल्दी ही कोई उद्योग स्थापित करेगी, क्योंकि बीबीएमबी की अधीन आती भूमि पर पंजाब सरकार का 60 प्रतिशत शेयर है। उन्होंने बताया कि इस संबध में पिछले 6 महीनों से प्रयास जारी हंै तथा उम्मीद है कि हम अपने इस प्रयास में कामयाब होंगे। उन्होंने कहा कि अगर कोई पंचायत जिस के पास सरप्लस भूमि पड़ी हो तथा संपर्क की बेहतर सुबिधा हो, वहां भी पंजाब सरकार उद्योग स्थापित करवा सकती है।

Advertisements

अरोड़ा ने कहा, उद्योग लगाने के लिए केन्द्रीय राज्य मंत्री सोम प्रकाश से मिलने से नही हिचकूंगा

श्री अरोड़ा ने कहा कि पंजाब सरकार बेरोजगारी को कम करने के लिए बचनबद्ध है, इसलिए अधिक से अधिक कंडी एरिया तथा वार्डर एरिया में उद्योग स्थापित किए जाएंगे। श्री अरोड़ा ने कहा कि विकास के लिए मुझे अगर जरूरत पड़ेगी तो वे पार्टी हित से उपर उठकर केंद्रीय राज्य उद्योग मंत्री सोम प्रकाश से भी मिल सकते हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार ने बंद पड़े कई उद्योग फिर से चालू करवाएं हैं। कंडी इलाके में जल संकट समस्या संबंधी बात करते हुए श्री अरोड़ा ने कहा कि कंडी की सभी स्कीमों पर स्टैंड बाई मोटरें मुहैया करवाई जाएंगी। फिलहाल पांच मोटरों का प्रबंध जल्दी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार राज्य से नशाखोरी के खिलाफ सफलता से कार्य कर रही है। पंजाब सरकार ने पंजाब के विकास के लिए 50 हजार करोड़ के एम.ओ.यू. साइन किए हैं । उल्लेखनीय है कि श्री अरोड़ा नगर पंचायत के चुनाव जोकि 21 जून को होने जा रहे हैं, के संबंध में तलवाड़ा आए थे। इस अवसर श्री अरोड़ा ने कांग्रेस के सभी उम्मीदवारों से भी भेंट की। इस अवसर पर विधायक अरुण डोगरा मिक्की, विजय शर्मा एमडी, सन्नी अरोड़ा, मुनीश चड्डा, तरनजीत सिंह बॉबी, मोहन लाल सहित कांग्रेसी कार्यकर्ता एवं तलवाड़ा निवासी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here