पतंजलि योग सम्मिति की तरफ से 4 दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर शुरू

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: प्रीति पराशर। पतंजलि योग समिति हरियाना की तरफ से चार दिवसीय निशुल्क शिविर का आगाज किया गया। 28 जून को सुबह 5 बजे सीनियर सैकेंडरी स्कूल में हुए इस शिविर को पहले दिन लोगों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। शिविर के दौरान महिला पतंजलि योग जिला होशियारपुर प्रभारी द्वारा योग साधकों को व्यायाम करवाया उपरांत प्राणायाम की क्रियाएं करवाई गई तथा इन क्रियाओं से होने वाली बिमारियों से छुटकारे के बारे में भी विस्तार से बताया।

Advertisements

योग शिक्षिका तथआ महिला प्रभारी सुनीता सूरी के साथ मास्टर महिंदर पाल सम्मिति प्रधान हरियाना तथा जगदीश कुमार जिला प्रभारी पतंजलि सम्मिति होशियारपुर ने भी रोगों से बचने के लिए व्यायाम, सूक्ष्म व्यायाम तथा प्राणायाम के महत्व के बारे में बताया। इस दौरान सम्मिति सदस्यों ने उपस्थिति से स्वास्थ्य रहने के लिए पूरा वर्ष इसी तरह से योग करते रहने की अपील की। उन्होंने बताया कि यह शिविर 30 जून तक चलेगा। इस अवसर पर मास्टर. बलदेव राज, सुरेन्द्र नाथ, रोशन लाल भल्ला, जसपाल सिंह, कमल, सरिता, लवदीप, जसविंदर, शर्मीला, संदीप, प्रीति, बीना, जीवन बाला, रीतु सैनी, राज कुमारी आदि कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here