विभिन्न शिक्षण संस्थानों व क्लबों ने धूमधाम से मनाया राष्ट्रीय पर्व

टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: रिषीपाल। टांडा के अलग-अलग शिक्षण संस्थानों तथा क्लबों ने गणतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया। ज्ञानी करतार सिंह मेमोरियल सरकारी कालेज टांडा में गणतंत्रता दिवस मौके प्रिंसिपल राजिंदर कौर ने राष्ट्रीय धवज लहराया। इस दौरान राष्ट्रीय ध्वज को एनसीसी कैडिट्स ने सलामी ली। संगीत विभाग के विद्यार्थियों ने इस मौके राष्ट्रीय गान के साथ-साथ देश भक्ति के गीत गाए। इस मौके पर वायस प्रिंसिपल राज कुमार प्रो. गुरमीत सिंह, प्रो. बलविंदर सिंह, हरविंदर सिंह, दीपक कपूर, शशी बाला, दविंदर कौर, गगनदीप कौर, रमिंदर कौर, सोनिया चाहल, मनमोहन सिंह, जगजीत सिंह, गुरदेव सिंह, मंजीत सिंह, रंजना गुप्ता, तजिंदर कौर चीमा, सोनिका ओहरी, परविंदर कौर, शैफाली वालिया, नवजीत कौर, हरमीत सिंह, सरबजीत सिंह, कुलविंदर कौर इत्यादि भी मौजूद थे।

Advertisements

इसी तरह भाजपा मंडल टांडा ने ऐ टू ज़ेड ग्रुप के सहयोग से हरसीपिंड में मंडल प्रधान अनिल कुमार गोरा तथा चरणजीत सिंह लाडी के नेतृत्व में गणतंत्रता दिवस मनाया। इस दौरान जिला भाजपा प्रधान संजीव मिन्हास ने राष्ट्रीय ध्वज लहराया। इस दौरान चंद्रमोहन लाडी, अमन सैनी, विनोद खोसला, राजीव खन्ना, बिमल अरोड़ा, हरनाम सिंह, अजमेर सिंह, जरनैल सिंह, संदीप सिंह, हरप्रीत सिंह इत्यादि भी मौजूद थे।

सिल्वर ओक इंटरनैशनल स्कूल शहबाज़पुर टांडा में चेयरमैन तरलोचन सिंह बिट्टु के दिशा निर्देशों अधीन प्रिंसिपल राकेश शर्मा तथा प्रशासिका संगर के नेतृत्व में आयोजित समागम में डायरेक्टर एडवोकेट गुरप्रीत सिंह ने राष्ट्रीय ध्वज लहराया। इस दौरान पूर्व सरपंच बचितर सिंह, मैनेजर करनजीत सैनी, संजीव शर्मा, विशाली, बिक्रमजीत सिंह, जगबंधन, राजविंदर कौर, अमरजीत कौर, राजवीर, पूनम इत्यादि मौजूद थे।

समाजसेवी संस्था लायंस क्लब की ओर से शिमला पहाड़ी उड़मुड़ पार्क में करवाए गए समागम दौरान पूर्व गवर्नर लायंस क्लब राजीव कुकरेजा, गुलशन अरोड़ा की मौजूदगी में प्रधान राजन बत्रा ने राष्ट्रीय ध्वज। लहराया इस मौके प्रेम जैन, करनैल सिंह मालवा, डा. रणजीत सिंह, हेमंत मेनराये, दलजीत सोढी, बौबी मालवा, राकेश चीनू, हरदीप सिंह, रोहित टंडन, अवतार सैनी, प्रो के कलोटी, जगदीप मान, दिनेश संगर, किशन बिल्ला इत्यादि मौजूद थे।

गुरु गोबिंद सिंह पब्लिक स्कूल नैनोवाल वैद में करवाए गए समागम दौरान प्रिंसिपल सविंदर कौर मल्ली ने राष्ट्रीय ध्वज लहराया।

इस दौरान स्कूल के विद्यार्थियों ने देश भगती के जज़्बे से लबरेज़ सभ्याचारक प्रोग्राम पेश किया। इस मौके संदीप कौर तथा नवनीत कौर ने भारतीय सविंधान तथा गणतंत्रता दिवस की महत्ता के बारे में बताया। इस दौरान स्कूल का समूह स्टाफ मौजूद था।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here