शहीदों की याद में लगाया गया मेला “गदरी बाबेआं दा” श्रद्धापूर्वक संपन्न

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। देश की आजादी के लिए गदर पार्टी व अन्य लोक लहरों द्वारा बहुमूल्य योगदान डालने वाले गांव कोटला नोध सिंह के गदरी देश भक्तों गदरी बाबा हरनाम सिंह टूंडीलाट, अमर सिंह, गुलाब कौर, शिव सिंह व बब्बर अकाली चन्नण सिंह शहीदों की याद में लगाया गया मेला गदरी बाबेआं दा, गदरी बाबा हरनाम सिंह टूंडीलाट सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल कोटला नोध सिंह में इंकलाबी रंग बिखेरते हुए संपन्न हुआ। सरपंच सुशीला देवी तथा ग्राम पंचायत, स्कूल प्रबंधक कमेटी, प्रिंसिपल हरजिंदर सिंह, मेला प्रबंधक कुलवीर सिंह बैंस, निर्मल सिंह, डा. शाम सिंह को सुखविंदर सिंह जैलदार आदि की अगुवाई में संपन्न हुआ।

Advertisements

इस मेले के दौरान गांव वासी तथा स्कूल के पुराने विद्यार्थी व पी.एस.आई.ई.सी चण्डीगढ़ के चीफ इंजीनियर रमतेश सिंह बैंस मुख्य मेहमान के तौर पर शामिल हुए। उन्होंने समय का योग्य इस्तेमाल करने के बारे प्रेरित किया। इस मौके पर स. बैंस ने मेला प्रबंधक कमेटी को 10, हजार रुपये सहायता राशि की तरफ से देते हुए स्कूल के विकास के लिए हर सहयोग देने का आश्वासन दिया। जर्मन निवासी जसवीर सिंह भक्लां ने भी स्कूल के विकास के लिए 10 हजार रुपये भेंट किए। खालसा कालेज गढ़दीवाल के विद्यार्थियों ने कलीं, कविश्री, तथा विरासती वण्गियां द्वाराइंकलाबी शहीदों को याद किया।

इस मौके पर मेले दौरान बेगमपुरा प्रकाशन नवां शहर की तरफ से गदर पार्टी तथा पंजाब के इतिहास को दर्शाती पुस्तक प्रदर्शनी भी लगाई गई। इस अवसर पर स्कूल के परमजीत सिंह बैंस कैनेडा, जगदीश मित्तर यू.के, पूर्व सरपंच हरिंदर सिंह, मदन सिंह, स्कूल प्रबंधक कमेटी के चेयरमैन मनजीत कौर, सेवा सिंह भक्कलां, सरपंच रक्षआ देवी, संतोष कुमार, सरपंच नीलम कौर को सुखदेव सिंह, कामरेड जरनेल सिंब, गुरमेल सिंह, सुमित्तर सिंह, दलवीर सिंह, भुपिंदर सिंह, सुखदेव सिंह बैंस, रविंदरपाल सिंह, लैक्चरार कमलजीत कौर, अश्विनी कुमार, गुरदियाल सिंह, जसविंदर कौर, मनीशा, हरजिंदर सिंह, जसविंदर सिंह, आरती सैनी, मनप्रीत सिंह, अमरजीत कौर, दिलबाग सिंह, अमृतपाल कौर, बलविंदर कौर, सरोज कुमारी, कुलदीप कौर के अलावा स्कूल स्टाफ व विद्यार्थियों के अभिभावक व विद्यार्थी भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here