डोगरा पैरामैडिकल में एड्स दिवस पर जागरूकता सैमीनार आयोजित

होशियारपुर/टांडा उड़मुड़(द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: रिषीपाल। डोगरा पैरामैडिकल गुरुकुल एंड आरोग्य केंद्र उड़मुड़ टांडा द्वारा विश्व एड्स दिवस मौके विशेष सैमीनार करवाया गया। संस्था के चेयरमैन आर. डोगरा व सचिव डा. स्वतंत्र कौर के दिशा निर्देशों अधीन पैरामेडिकल यूथ क्लब प्रधान सुमेश महाजन, रमन कौर व गुरप्रीत कौर के नेतृत्व में आयोजित सैमीनार दौरान विश्व एड्स दिवस के बारे में जानकारी दी गई।

Advertisements

इस दौरान चेयरमैन आर. डोगरा ने एड्स जैसी ला-इलाज बिमारी के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि परहेज़ ही मात्र इस बिमारी का एकमात्र इलाज है। उन्होंने कहा की एड्स वाले मरीज़ से नफरत नहीं करनी चाहिए क्योंकि किसी भी एड्ज ग्रस्त मरीज से हाथ मिलाने तथा उसके साथ खाना-खाने से ये बिमारी कतई नहीं फैैलती है। एड्स ग्रस्त मरीज़ से पूरी सहानुभूति अपनानी चाहिए, तथा अन्य लोगों को भी इसके लिए जागरूक करना चाहिए। इस दौरान समूह स्टाफ सदस्य व विद्यार्थी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here