गांव पलीर पत्ती निवासी शाम सुंदर 520 नशीले कैप्सूलों सहित गिरफ्तार

तलवाड़ा (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: प्रवीण सोहल। तलवाड़ा पुलिस ने नशाखोरी के खिलाफ जारी मुहिम के तहत तलवाड़ा से 5 किलोमीटर दूर अड्डा अम्बी के निकट ए.एस.आई. रणवीर सिंह एच.सी. भूपिंदर सिंह, होम गार्ड राम सिंह द्वारा नाकाबंदी की गई थी कि एक व्यक्ति पैदल ही अड्डा अम्बी की तरफ अपने हाथ में प्लास्टिक का लिफाफा लेकर जा रहा था।

Advertisements

शक होने पर पुलिस पार्टी ने उसे रोका तथा पूछताछ की। जिसपर उसने अपना नाम शाम सुंदर पुत्र सुखवीर सिंह वासी गांव पलीर पत्ती ब्लाक तलवाड़ा बताया। पुलिस कर्मियों ने उससे तलाशी देने को कहा तो शाम सुंदर के द्वारा कहा जाने लगा कि कोई उच्च अधिकारी ही मेरी तलाशी ले। इस पर पुलिस कर्मियों ने डी.एस.पी. अछरु राम शर्मा से संपर्क किया तो डी.एस.पी ने मौके पर पहुंचकर तलाशी ली।

तलाशी के दौरान शाम सुंदर से 32 पत्ते नशीले कैप्सुल यानि 320 कैप्सूल 100 एस.आर., 20 पत्ते यानि 200 नशीले कैप्सुल बरामद हुई। पूछताछ करने पर शाम सुंदर से इन गोलियों का कोई दस्तावेज या बिल आदि बरामद नहीं हुआ। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार करके अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here