प्रवासी पंजाबियों के सहयोग से सरकारी स्कूल में बनाई कंप्यूटर लैब का हुआ शुभारंभ

टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: रिषीपाल। सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल जहूरा में हुए एक समागम के दौरान प्रवासी पंजाबियों व अन्य दानियों की ओर से बनाई गई आधुनिक कंप्यूटर लैब का उद्घाटन किया। प्रिंसिपल आशा रानी की अगुवाई में हुए इस समागम के दौरान प्रवासी पंजाबी संदीप सिंह न्यूयॉर्क, गुरप्रीत सिंह केनेडा, जोगिंदर सिंह अमेरिका, गुरपाल सिंह न्यूयॉर्क, स्कूल स्टाफ व स्वर्गीय बूटा सिंह के परिवार के सहयोग से बनाई गई इस लैब का उद्घाटन सरपंच अश्विनी कुमार व लायंस क्लब के सदस्य की तरफ से किया गया।

Advertisements

इस अवसर पर प्रिंसिपल आशा रानी ने बताया कि दानी सज्जनों की मदद से बनाई गई इस लैब में लगभग 1,25,000 की लागत से 15 कंप्यूटर व अन्य उपकरण लगाए गए हैं। उन्होंने समाजिक सरोकार को निभाने वाले दानी सज्जनों का धन्यवाद करते हुए उनके परिवारिक सदस्यों को सम्मानित किया। इस अवसर पर मुख्य मेहमान व सरपंच अश्विनी कुमार ने भविष्य में भी स्कूल की बेहतरी के लिए सहायता जारी रखने की बात कही। इस दौरान अवतार सिंह, रणजीत सिंह, जगतार सिंह, लभा ज़हूर, दीपक सोंधी, शरणजीत सिंह इत्यादि भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here