जल्द होगा नए युवा संगठन का गठन: रणजीत सिंह राणा

-कहा, राजनीति में युवाओं को बेहतर अवसर दिलाने के लिए किया जाएगा काम-
होशियारपुर (The Stellar News)। युवाओं को राजनीति में बेहतर अवसर दिलाने के लिए जल्द ही नए युवा संगठन का गठन किया जाएगा ताकि युवा शक्ति मतदान में अपनी अहम भूमिका डाल सके। उक्त बात भाजयुमो के पूर्व जिला महासचिव रणजीत सिंह राणा ने युवाओं की बैठक में कही। रणजीत सिंह राणा ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि युवा देश और समाज को बदलने की ऊर्जा रखते हैं, परन्तु सही मार्गदर्शन और अवसरों की कमी के चलते युवा पथभ्रष्ट होने लगते हैं। इसलिए एक ऐसे संगठन का गठन किया जाएगा जो युवाओं को सक्रिय राजनीति का हिस्सा बनाकर उन्हें देश व समाज के लिए आगे बढऩे के मौके प्रदान किए जा सकें। राणा ने कहा कि होशियारपुर की मौजूदा राजनीति में युवा वर्ग होशियारपुर के राजनीति के शाह सवार तीक्ष्ण सूद के विचारों और उनकी कार्यशैली से पूरी तरह से प्रभावित हैं और उन्होंने युवाओं को आगे बढऩे के अवसर भी प्रदान किए हैं। इसके चलते उनकी प्रेरणा और मार्गदर्शन में युवा संगठन का गठन करके राजनीति में सक्रिय भूमिका निभाई जाएगी। इस मौके पर कुलविंदर बब्बू, मोहित जौरथ, मनजिंदर मनू, लव आदिया, लक्की प्रधान, सन्नी, रिशु, सौरव, रजत सहित बड़ी संख्या में युवा मौजूद थे।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here