पंजाब सरकार की तरफ से ग्रांटें जारी न करने से अटके शहर के विकास कार्य: पार्षद सेठी

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। मोहल्ला फतेहगढ़ वार्ड न. 13 में आजतक भाजपा अकाली सरकार के समय बहुत सारे विकास कार्य करवाए गए। जिसमें फतेहगढ़ चुंगी से टी.वी अस्पताल तक की सडक़ जीन 2015 में बनाई गई थी और न्यू फतेहगढ़ की सडक़ भी 3 साल पहले बनवाई गई थी। इसी दौरान रम्भा सेठी मार्ग की सडक़ बनवाने हेतु जब कार्य शुरू हुआ तो ठेकेदार के सही तरीके से न बनाने के कारण पार्षद एवं मोहल्ला वासियों के रोष स्वरूप सडक़ उखड़वा दी गई तथछा सडक़ बनवाने के लिए जो राशि थी वह कांग्रेस सरकार ने वापिस मंगवा ली।

Advertisements

जिससे अभी भी वह सडक़ नहीं बनी है। पंजाब सरकार ने अगर कार्य करवाने होते तो वह सडक़ों के व्यर्थ पर लगवाती तो ज्यादा अच्छा होता। उल्लेखनीय है कि अभी तक पंजाब सरकार द्वारा होशियारपुर नगर निगम को कोई भी ग्रांट प्राप्त नहीं हुई है। जिससे विकास कार्य करवाए जा सकते हैं जोकि होशियारपुर वासी एवं वार्ड न. 13 के वासियों के लिए बहुत दुखद है। अभी तक जो विकास कार्य वार्ड में हुए हैं वो कारपोरेशन के फंड द्वारा करवाए गए हैं। और तो और सडक़ों में पड़े खड्डे विकास कार्य मांग रहे हैं लेकिन, कांग्रेस सरकार की अनदेखी से अभी तक शहर एवं वार्ड की सडक़ें नहीं बनी है और पार्षद मीनू सेठी की पंजाब सरकार से आग्रह है कि वह जल्द से जल्द होशियारपुर के मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा को विकास कार्यों के लिए ग्रांट जारी करें ताकि सडक़ों का निर्माण करके होशियारपुर शहर को सुंदर बनाया जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here