एस.आई.टी. ने हाईकोर्ट में पेश की स्टेटस रिपोर्ट

I I T KAMAND ( MANDI ) Photo
-आई.आई.टी. कमांद गोलीकांड-
कुल्लू (हिमाचल प्रदेश), (रजनीश शर्मा) 2 सितंबर: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आई.आई.टी.) कमांद गोलीकांड में अब तक हुई जांच की स्टेटस रिपोर्ट विशेष जांच दल (एस.आई.टी.) ने बुधवार को हाईकोर्ट को सौंप दी है। हाईकोर्ट का इस मामले में आगे क्या रुख रहेगा, इस पर सब की नजर रहेगी। 20 जून को आई.आई.टी. में हुए गोलीकांड मामले का संज्ञान लेते हुए हाईकोर्ट ने मंडी पुलिस प्रशासन से जवाब तलब किया था। मामले की पिछली सुनवाई 27 जुलाई को हुई थी। हाईकोर्ट ने पुलिस को अब तक हुई जांच से संबंधित स्टेटस रिपोर्ट दो सितंबर को पेश करने के आदेश दिए थे। मामले की जब जुलाई में सुनवाई हुई थी तो पुलिस प्रशासन के पास प्रगति के नाम पर बताने को कुछ नहीं था। पांचों बाउंसर, ठेकेदार राजीव शर्मा व हत्या के आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर थे। अब मामले के हर पहलू से पर्दा उठ चुका है। एस.आई.टी. ठेकेदार राजीव शर्मा तथा चार बाउंसरों को गिरफ्तार कर चुकी है। पांचवां बाउंसर गगनदीप सिंह जिंदगी व मौत के बीच जंग लड़ रहा है। उसे अदालत से अंतरिम जमानत मिल चुकी है। गोलीबारी में प्रयुक्त पिस्तौल व उसके मालिक का खुलासा हो चुका है। चार युवकों की हत्या में संलिप्त 15 आरोपी पकड़े जा चुके हैं। हत्या के आरोपियों से डंडे, लोहे की रॉड व पत्थर बरामद हो चुके हैं। शक के आधार पर अन्य लोगों से पूछताछ चल रही है। इससे अब भी कई लोगों पर गिरफ्तारी की तलवार लटकी हुई है। इस घटना में मारे गए चारों युवकों के सामान की बरामदगी शेष है। इस घटना के पीछे के कारणों की मैजिस्ट्रेट जांच रिपोर्ट सामने आ चुकी है। उसमें ई.पी.एफ.ओ., केंद्रीय लोक निर्माण व सुप्रीमो कंपनी को दोषी ठहराया गया है। पुलिस अधीक्षक मंडी प्रेम कुमार ठाकुर ने आई.आई.टी. कमांद मामले की स्टेटस रिपोर्ट बुधवार को हाईकोर्ट में पेश किए जाने की पुष्टि की है।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here