अकाली दल को झटका, बड़ी संख्या में जनता ने दिया डा. राज को समर्थन


-पार्टीबाजी से ऊपर उठकर चब्बेवाल में डा. राज और कांग्रेस की चली आंधी –
होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। चब्बेवाल के कंडी इलाके में जेजों में हुए एक भारी इकट्ठ में सैकड़ों अकाली नेताओं ने अकाली दल से हिताश व निराश होकर चब्बेवाल के विकास के मसीहा कांग्रेस उम्मीदवार डा. राज कुमार के समर्थन में उतरकर डा. राज की जीत पर मोहर लगा दी। डा. राज कुमार इतने भारी समर्थनव में शिरोमणि अकाली दल से आए इन नेताओं को यह यकीन दिलाकर मिले कि चब्बेवाल के विकास के लिए किसी भी पार्टी किसी भी दल से अगर कोई चब्बेवाल के हित्त के लिए आकर शामिल होते तो उसका भरपूर स्वागत है। उन्होंने कहा कि चब्बेवाल की जनता तो पहले ही मौजूदा सरकार और विधायक में अपना विश्वास खो चुके हंै पर अब तो हद यह हो गई कि बीते कई समय से उनके साथ जुड़े लीडर व वर्कर भी आज अपने आप को ठगा महसूस कर रहे है। इस हिताशा दे मौके पर मैं उनको यकीन दिलाता है कि चब्बेवाल की जनता के हकों की लड़ाई के लिए वह खुलकर सामने आने पर जनता को उनके साथ हुए धोखे का असली चेहरा दिखाए। मैं चब्बेवाल के हर उस निवासी के साथ खड़ा हूं जिसको बीते 10 वर्षो से विकास की बाते करने वाले यह नेता विकास तो क्या जनता को बुनियादी सहूलियतें भी नहीं दे पाए। इस लिए चुनाव जनता लगते ही विभिन्न गांवों से बहुत सारे अकाली भाजपा, आप आदमी पार्टी और बसपा नेता मेरे समर्थन में खुलकर सामने आ रहे है और कांग्रेस और कैप्टन के हक में यह आंधी न सिर्फ चब्बेवाल पूरे पंजाब में चल रही है। मुझे पूरा यकीन है कि इस वार कांग्रेस सरकार बहुत भारी बहुमत के साथ बननी तय है और कांग्रेस सरकार आने पर जनता को किए सभी वायदे जैसे कि पंजाब में नशे के खात्मे, हर घर एक नौकरी, किसानों का कर्जा माफ, कंडी और अन्य क्षेत्रों में भारी दाले, किसानों को फ्री बिजली, गरीब और दलित विद्यार्थियों को पढ़ाई के लिए वजीफे दिए जाएगे और मैं विधायक बनने पर मिलने वाला पूरा भत्ता चब्बेवाल के विकास के लिए खर्च करूंगा। इस मौके पर रेनू बाला, अजय मेहरा, रत्न चंद, बलविंदर कैर, रवि शर्मा, कीमत लाल जैन, चंद्र पाल, शांति देवी, रूबी, निर्मल, विद्या देवी, रजनां, रवजीत सिंह, साधू सिंह, मोहन सिंह, जगीर सिंह, विक्की, बलवीर सिंह, जसवीर सिंह, नरिंदर सिंह, गुरमीत सिंह, नसीब सिंह, अमरीक सिंह, भुपिंदर सिंह, प्रगट सिंह, देस राज, जसविंदर सिंह, कुलविंदर सिंह, सरवन सिंह, जोगिंदर सिंह आदि मौजूद थे।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here