युवा वर्ग जागरुक होकर करे वोट का प्रयोग: डा. पंकज शर्मा


-यूथ सिटीजन कौंसिल के जिला अध्यक्ष ने की युवाओं से अपील-
होशियारपुर (The Stellar News)। राजनीति में सक्रिय भूमिका निभाने के चाहवान युवा और पहली बार वोट के अधिकार का प्रयोग करने वाले युवाओं को चाहिए कि वह अपने बेहतर भविष्य के लिए अपने मत का पूरी तरह से जागरुक होकर प्रयोग करें। उक्त अपील यूथ सिटीजन कौंसिल पंजाब के जिला अध्यक्ष डा. पंकज शर्मा ने आज यहां जारी एक बयान में युवाओं से की। डा. पंकज शर्मा ने कहा कि युवा अकसर यह शिकायत करते हैं कि राजनीतिक पार्टियां उनके लिए सही योजनाओं का गठन नहीं करती या उनके लिए रोजगार के साधन उपलब्ध करवाने में पूरी तरह से असफल रहती हैं तो ऐसे में युवाओं की जिम्मेदारी बनती है कि वह मतदान को लेकर जागरुक हों और हर पार्टी व उम्मीदवार के बारे में स्टडी करने के बाद ही मतदान किसे करना है का फैसला करें। डा. पंकज शर्मा ने कहा कि चुनाव घोषणा पत्र संबंधी जानकारी रखना युवाओं के लिए बहुत जरुरी है, क्योंकि पार्टियां द्वारा भविष्य में लागू की जाने वाली योजनाओं की जानकारी उनके चुनाव घोषणा पत्र से मिलती है। डा. पंकज शर्मा ने कहा कि मतदाताओं को जागरुक करने के लिए होशियारपुर में हुई मैराथन एक सराहनीय प्रयास रहा है तथा प्रशासन द्वारा भी मतदान को लेकर जनता को जागरुक किया जा रहा है ताकि लोकतांत्रिक व्यवस्था बनाए रखने में प्रत्येक मतदाता अपना योगदान डाल सकें। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वह मतदान के लिए आगे आएं और अपने साथियों को भी इसके प्रति जागरुक करें। इस अवसर पर डा. वशिष्ट कुमार, डा. राज कुमार सैनी, पारस कौशल, लव कुमार, योगेश, गुरविंदर लाली आदि मौजूद थे।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here