अंतर्राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता 28 व 29 जुलाई को जयपुर में: हेमंत जैन

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कराटे कोच और रैफरी सेनसाई जगमोहन विज, (जोकि न सिर्फ पंजाब और चंडीगढ़, बल्कि हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर और उत्तराखंड इत्यादि राज्यों से भी पहले ऐसे कराटे प्रशिक्षक है, जिन्होंने वल्र्ड कराटे फेडरेशन द्वारा आयोजित परीक्षा में कुमिते जज की परीक्षा पास करने का गौरव प्राप्त किया है) को इंडियन मार्शल आट्र्स संस्थान, जयपुर द्वारा आयोजित की जा रही चौथी वार्षिक अंतर्राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में रैफरी कमीशन का चेयरमैन नियुक्त किया गया है ।

Advertisements

अपने अच्छे और निष्पक्ष निर्णय के लिए जाने जाते सेनसई जगमोहन विज इससे पहले भी कई अंर्तराष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिताओं में जिनमें बोस्टन ओपन और न्यूयॉर्क ओपन (अमेरिका), माइलो कप मलेशिया ओपन (कुआलालंपुर ,मलेशिया) अंतर्राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता (सिंगापुर ), थाईलैंड ओपन, बैंकॉक, वल्र्ड कराटे फेडरेशन द्वारा आयोजित कराटे की के वन प्रीमीयर लीग (दुबई ), साउथ एशियन कराटे चैंपियनशिप दिल्ली, इंडिपेंडेंस कप और रिपब्लिक कप के साथ साथ इंडिया ओपन जैसी प्रतिष्ठित कराटे प्रतियोगिताओं में काता और कुमिते जज, रैफरी, मैच सुपरवाइजर, तातामी मैनेजर के साथ-साथ कई प्रतियोगिताओं में टूर्नामैंट डायरेक्टर के तौर पर श्रेष्ठ प्रदर्शन कर अपनी एक अलग पहचान बना कर पंजाब और भारत का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित कर चुके हैं।

-अंतर्राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता के लिए जगमोहन विज रैफरी कमिशन के चेयरमैन नियुक्त

आई.एम.ए.एस. (आईमास )के प्रमुख सेंसाई हेमंत जैन के अनुसार इस प्रतियोगिता में नेपाल के सेन्साई राजेंद्र कपाली, टूर्नामैंट डायरेक्टर और श्रीलंका के सेंसाईं अब्दुल रौफ टूर्नामैंट मैनेजर होंगे। इस दो दिवसीय प्रतियोगिता कराटे प्रतियोगिता में मेजबान भारत के अतिरिक्त नेपाल, श्रीलंका, बांग्लादेश ,भूटान ,अफगानिस्तान इत्यादि देशों से कुल मिलाकर एक हजार से ज्यादा कराटे खिलाडिय़ों के भाग लेने की आशा है।

टीम जे.आई.टी.के. के आठ कराटेका करेंगे भारत का प्रतिनिधित्व

ओ.जी.के.एफ.आई. राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में किए गए प्रदर्शन के आधार पर जगमोहनस इंस्टीट्यूट आफ ट्रेडीशनल कराटे ( टीम जे.आई.टी.के ) की हाल ही में मलेशिया में आयोजित ए.के.एफ. एशियाई कराटे प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतकर भारत का नाम गौरवान्वित करने वाली एशियन ब्रोंज मेडल लिस्ट बॉबी शर्मा , आईसीएससीई बोर्ड द्वारा आयोजित राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक विजेता रिद्धि थिंद, आईमास एशियन ओपन कुमिते चैंपियनशिप में कांस्य पदक विजेता दीपिका जोशी, तनिष्का के साथ रितिका सैनी और आईमास ओपन एशियाई कराटे प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक विजेता पारस कुमार, टीम जे.आई.टी.के. के तनिष्क सैगल और ओम सिल्ली इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाली भारतीय टीम में शामिल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here