अंडर-14 कबड्डी मुकाबलों में खिलाडिय़ों ने किया शानदार प्रदर्शन, 40 टीमों ने लिया भाग

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब सरकार के खेल व युवक सेवाएं विभाग की ओर से श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व को समर्पित उप-मंडल स्तर पर कबड्डी(नेशनल स्टाइल) अंडर-14 लडक़े, लड़कियां के मुकाबले करवाए गए। गढ़शंकर उप मंडल में यह मुकाबला सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल गढ़शंकर, होशियारपुर में सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल बागपुर, दसूहा में खालसा सीनियर सेकेंडरी स्कूल गढ़दीवाला व मुकेरियां में सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल पलाहड़(तलवाड़ा) में करवाया गया।

Advertisements

– श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व को समर्पित उप-मंडल स्तर पर करवाए गए मुकाबले

जिला खेल अधिकारी गुरप्रीत सिंह ने बताया कि उप-मंडल होशियारपुर में लडक़ों के मुकाबले में टीम बागपुर पहले, ओकडेल स्कूल दूसरे व बसी वजीद स्कूल तीसरे स्थान पर रही। इसी तरह लड़कियों के मुकाबले में बसी वजीद स्कूल पहले, जी.एम.ए. सिटी पब्लिक स्कूल चब्बेवाल दूसरे स्थान पर रही। उप-मंडल गढ़शंकर में लडक़ों के मुकाबले में जी.एस. सीनियर सेकेंडरी स्कूल हैबोवाल पहले, सरकारी मिडिल स्कूल कितना दूसरे स्थान पर रही जबकि लड़कियों के मुकाबले में टीम स्कूल हैबोवाल पहले, मानसोवाल दूसरे व सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल गढ़शंकर की टीम तीसरे स्थान पर रही। इसी तरहह उप-मंडल दसूहा व मुकेरियां में भी अंडर-14 कबड्डी मुकाबले करवाए गए।

जिला खेल अधिकारी ने बताया कि उप-मंडल होशियारपुर में हुए खेल मुकाबलों का उद्घाटन एस.डी.एम. मेजर अमित सरीन ने किया। इसी तरह दसूहा में हुए मुकाबलों का एस.डी.एम दसूहा ज्योति बाला मट्टू व मुकेरियां में हुए मुकाबलों का उद्घाटन एस.डी.एम. मुकेरियां आदित्य उप्पल ने किया जबकि गढ़शंकर में हुए मुकाबलों का उद्घाटन तहसीलदार भूपिंदर सिंह ने किया। उन्होंने बताया कि इस टूर्नामेंट में कुल 40 टीमों ने भाग लिया और सभी खिलाडिय़ों ने खेल भावना का परिचय देते हुए शानदार खेल का प्रदर्शन किया। इन मुकाबलों में बाक्सिंग कोच हरजंग सिंह, कुश्ती कोच सनुज शर्मा, बलवीर सिंह, दीपक, प्रिंसिपल देस राज, एडवोकेट जसवीर राय, हरजीत पाल, सरफराज का विशेष योगदान रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here