जिला स्तरीय अंडर-14 खेल मुकाबले 29 से 31 जुलाई व अंडर-18 मुकाबले 1 से 3 अगस्त तक

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब सरकार के खेल व युवक सेवाएं विभाग की ओर से मिशन तंदुरुस्त पंजाब के अंतर्गत जिला स्तरीय अंडर-14 लडक़े, लड़कियों के अलग-अलग खेल मुकाबले 29 जुलाई से 31 जुलाई तक व अंडर-18 के खेल मुकाबले 1 अगस्त से 3 अगस्त तक करवाए जाएंगे। जिला खेल अधिकारी गुरप्रीत सिंह ने बताया कि आउटडोर स्टेडियम में एथलेटिक्स, बास्केटबाल, हैंडबाल, कबड्डी (नेशनल स्टाइल), वालीबाल व वेटलिफ्टिंग(अंडर-18) के मुकाबले करवाए जाएंगे। इसी तरह इंडोर स्टेडियम में बाक्सिंग, बैडमिंटन, जूडो व कुश्ती के मुकाबले, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल(लडक़े) माहिलपुर में फुटबाल, सर्विस क्लब स्विमिंग पुल में तैराकी व सरकारी कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल रेलवे मंडी होशियारपुर में हाकी के मुकाबले करवाए जाएंगे।

Advertisements

जिला खेल अधिकारी ने बताया कि इस टूर्नामेंट में अंडर-14 में भाग लेने वाले खिलाडिय़ों का जन्म 1-1-2006 या इसके बाद व अंडर-18 में भाग लेने वाले खिलाडिय़ों का जन्म 1-1-2002 या इसके बाद का होना चाहिए। टूर्नामेंट संबंधी जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि भाग लेने वाले खिलाडिय़ों को खेल विभाग की ओर से रिफ्रेशमेंट व विजयी खिलाडिय़ों को सर्टिफिकेट व मैडल भी दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि भाग लेने वाले खिलाड़ी अपने जन्म का असली प्रमाण पत्र व उसकी प्रमाणित फोटो कापी साथ लेकर आएं। टूर्नामेंट में भाग लेने वाले खिलाड़ी कार्यालय की ई-मेल आई.डी [email protected] पर अपनी टीम की टूर्नामेंट के लिए लिस्ट भेज कर अपनी रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे या सीधे तौर पर टूर्नामेंट शुरु होने से पहले खेल स्थान पर अपनी समरीशीट दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि उक्त लिस्ट गांव की पंचायत या स्कूल से प्रमाणित होनी अनिवार्य है। निजी तौर पर दी गई कोई भी समरी शीट या रजिस्ट्रेशन स्वीकार नहीं की जाएगी। समरीशीट विभाग द्वारा निर्धारित प्रोफार्मे में भर कर उपरोक्त ई-मेल पर मेल की जाए। उन्होंने कहा कि यह मेल 29 जुलाई सुबह 9 बजे तक पहुंच जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here