कैबिनेट मंत्री अरोड़ा ने ईमारत गिरने से घायल हुए लोगों का जाना कुशलक्षेम

होशियारपु(द स्टैलर न्यूज़)। घंटाघर चौक होशियारपुर के नजदीक निर्माणाधीन इमारत का एक हिस्सा गिरने के घायल हुए 6 व्यक्तियों का कैबिनेट मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा ने हाल-चाल पूछा। श्री अरोड़ा चंडीगढ़ से सीधे सिविल अस्पताल होशियारपुर पहुंचे व किए जा रहे इलाज का जायजा लिया।

Advertisements

-कहा, नि:शुल्क करवाया जाएगा घायलों का इलाज

उन्होंने कहा कि घायलों का इलाज नि:शुल्क करवाया जाएगा व इलाज के दौरान किसी भी तरह की कमी-पेशी नहीं रहने दी जाएगी। उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री पंजाब सुंदर शाम अरोड़ा ने कहा कि निर्माणाधीन इमारत की जांच कमिश्नर नगर निगम होशियारपुर को सौंप दी गई है।

– कमिश्नर नगर निगम को निर्माणाधीन इमारत की जांच करने के दिए निर्देश

उन्होंने कहा कि यदि नियमों का उल्लंघन सामने आता है, तो सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि जांच के दौरान यह भी चैक किया जाएगा कि इस इमारत का नक्शा व अन्य जरुरी शर्ते पूरी की गई है या नहीं। इस अवसर पर शहरी कांग्रेस अध्यक्ष एडवोकेट राकेश मरवाहा, पार्षद कुलविंदर सिंह हुंदल, एडवोकेट नवीन जैरथ, शादी लाल आनंद, मनमोहन सिंह कपूर व अन्य कांग्रेसी भी मौजूद थे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here