DAV College NSS unit organised one day NSS camp at village Kakon

Report By- Sameer Saini/Gurjit Sonu
होशियारपुर (The Stellar News)। डी.ए.वी कालेज होशियारपुर के एन.एस.एस. यूनिट की ओर से एक दिवसीय कैंप गांव कक्को में प्रिंसीपल डा. नीरजा ढींगरा के निर्देशानुसार लगाया गया। कैंप का उद्घाटन एन.एस.एस. इंचार्ज प्रो. कमलजीत कौर ने किया। इस मौके पर उन्होंने बच्चों को एन.एस.एस. के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ समाज सेवी गतिविधियों में बढ़-चढक़र हिस्सा लेना चाहिए, जिससे उनमें देश भक्ति की भावना पैदा हो सके। उन्होंने बच्चों को हर कार्य अनुशासन में रहकर करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर एच.डी.एफ.सी. बैंक के कलस्टर हैड अतुल शर्मा, बैंक मैनेजर बबिता सिंह ने बच्चों को डिजीटल ट्रांजेक्शन और बैकिंग सबंधी जानकारी दी। इस मौके पर शिवानी सूद और वंदिता शर्मा ने विद्यार्थियों को पर्यावरण संबंधी जानकारी देते हुए कहा कि हमें खुशी के मौके पर कम से कम एक पौधा जरुर लगाना चाहिए। इस कैंप में 80 के करीब विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया और उन्होंने गांव के सार्वजनिक स्थलों की सफाई भी की। इस अवसर पर प्रो. सोनू शर्मा, प्रो. इंद्रजीत सिंह, संजीव मलिक, सोनिया शर्मा, रिम्मी बेदी, रिटायर्ड ए.ई.ओ. सर्बजीत सिंह व समूह गांव निवासी मौजूद थे।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here