‘पेड़ लगाओ, पानी बचाओ’ संस्था के साथ सेंट सोलजर के छात्रों ने किया पौधारोपण

गढ़दीवाला (द स्टैलर न्यूज़)। सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल गढ़दीवाला में संस्था ‘पेड़ लगाओ, पानी बचाओ’ के साथ मिलकर गुरू नानक देव जी के 550वें प्रकाश दिवस को समर्पित होकर पौधे लगाए गए। स्कूल प्रिंसिपल रुपिंदरजीत सिंह ने बताया कि इस अवसर पर संस्था के सदस्यों तथा छात्रों ने मिल के नीम, सुखचैन, गुलमोहर, खजूर, अमरूद, धरेक, सहतूत तथा आम के पौधे लगाए गए।

Advertisements

उन्होंने ने कहा कि लगातार प्रदूषित हो रहे पर्यावरण को बचाने ओर इसे हराभरा बनाने के लिए पौधे लगाना समय की जरूरत है। इस लिए हमे सबको अपने आस-पास जहां भी संभव हो सके पेड़ लगाने को पहल करनी चाहिए। उन्होंने छात्रों को अपने घरों के आस-पास अधिक से अधिक पेड़ लगाने के लिए प्रेरित करते हुए संस्था ‘पेड़ लगाओ, पानी बचाओ’ के समूह सदस्यों का धन्यवाद किया। इस मौके पर डी.पी. हरजिंदर सिंह, डी.पी. चेंचल सिंह, अध्यापक कमल भी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here