पंजाबी ड्रीम यू.एस.ए. की प्रमोशन के लिए होशियारपुर पहुंचे फिल्म अदाकार

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: जतिंदर प्रिंस। पंजाबी फिल्म ड्रीम यू.एस.ए. की टीम होशियापुर में फिल्म की प्रमोशन के लिए पहुंची टीम ने प्रेसवार्ता में बताया कि 2 अगस्त 2019 को देश विदेश की धरती पर धूम मचाने वाली फिल्म ड्रीम यू.एस.ए. होशियापुर वासियों के लिए एक गर्व की बात है। फिल्म से जुड़े मुख्य किरदार निभाने वाले कलाकार मुख्य रूप से होशियापुर जिले से ही संबंधित है। जानकारी देते हुए फिल्म अदाकारा अंजु कपूर ने बताया कि इससे पहले भी वह कई फिल्में कर चुकी है। फिल्म ड्रीम यू.एस.ए. पंजाब के लोगों की एक ऐसी दास्तां बयां करती है , जिसमें देश विदेश की धरती पर जाने की तमन्ना रखते हुए पंजाब के युवक युवतियां कई बार विदेश जाकर जल्द अमीर बनने के चक्कर में कैसे गलत रास्ते अपना लेते हैं। इस फिल्म को उन्होंने अपना एक ड्रीम प्रोजेक्ट बताया जोकि समाज को एक सही रास्ता दिखलाती है।

Advertisements

फिल्म में बाप का रोल अदा करने वाले अदाकार डेविड शुक्र ने बताया की विदेश में बसने की हसरत लिए जो युवक युक्तियां आज पंजाब को छोडक़र जा रहे हैं , उनसे अपील है कि एक बार विदेश जाने से पहले इस फिल्म को जरूर देखें। कैसे रोजी रोटी के चक्कर में दिन रात एक कर वहां मेहनत मजदूरी कर वहां गुजारा किया जाता है। इतनी मेहनत कर युवा अपने देश में रहकर भी अपना भविष्य उज्जवल कर सकते हैं । इस फिल्म में संगीत प्रमुख संगीतकार कुमार विनोद ने दिया है । फिल्म प्रमोटर पंडित सचिन शास्त्री ने जानकारी देते हुए बताया की मुख्यता इस फिल्म को विदेेश में ही फिल्माया गया है पर पंजाब के सभी दृश्य होशियारपुर में फिल्माए गए हैं। सभी दर्शकों को अपील करते हुए कहा कि यह परिवारिक फिल्म समाज को सही संदेश देते हुए साफ-सुथरी फिल्म है। इसे सभी अवश्य देखने जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here