बच्चों ने गणित में दिखाई रूचि, आकर्षित मॉडलों को सभी ने खूब सराहा

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: मुक्ता वालिया। सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल रेलवे मंडी होशियारपुर में शिक्षा विभाग के दिशा निर्देशों अधीन प्रिंसिपल ललिता रानी की अगुवाई में गणित मेले का आयोजन किया गया।

Advertisements

जिसमें 6वीं कक्षा से 10वीं कक्षा के विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस मेले का उद्घाटन स्कूल की एस.एम.सी कमेटी के प्रधान इंद्रा रानी तथा प्रिं. ललिता रानी द्वारा रीबन काट कर सांझे तौर पर किया गया।

मेले में मौजूद सैकड़ों बच्चों के अभिभावक, एस.एम.सी केसदस्यों तथा शहर के अन्य गणमान्यों की तरफ से बच्चों द्वारा बनाए गए विभिन्न-विभिन्न माडलों के बारे जानकारी प्राप्त करने में काफी उत्साह देखा गया तथा जिस संबंधी बच्चों ने भी बनाए माडलों के बारे विस्तारपूर्वक जानकारी दी तथा उनकी उत्सुकता में अधिक बढ़ावा किया।

इस मेले की यह ही खासीयत रही कि इसमें बहुत सारे प्राइवेट स्कूलों के अध्यापकों तथा बच्चों ने भी शिरकत की। इस मेले में बनाया गया सैल्फी कार्नर भी विशेष आकर्षण का केन्द्र रहा।

अंत में प्रिं. ने इस मेले को सफल बनाने के लिए सारे बच्चों तथा गणित अध्यापकों की तरफ से करवाई गई मेहनत की भरपूर प्रशंसा की तथा मेले में आए समस्त गणमान्यों का धन्यवाद किया।

उन्होंने विभाग से मांग की कि भविष्य में भी ऐसे ज्ञानपूर्वक मेले लगते रहें ताकि विद्यार्थियों में पढ़ाई प्रती ओर रोचकता बढ़े। इस मौके पर प्रवीण कुमार, वीना शर्मा, जसप्रीत कौर, अपराजिता कपूर, शालिनी अरोड़ा, सुनील शर्मा तथा बीरबल आदि भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here