बाली अस्पताल में स्वतंत्रता दिवस पर समागम आयोजित, मो. शरीफ ने फहराया झंडा

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। एलायन्स क्लब इंटरनैशनल डिस्ट्रिक-119 की ओर से 73वां आज़ादी दिवस, माडल टाउन, नज़दीक रोशन ग्राऊंड, होशियारपुर में झण्डा लहरा कर मनाया गया। इस दौरान मुख्य मेहमान मास्टर मोहम्द शरीफ मुगल चेयरमैन इंतजामिया जामा मस्जिद ईदगाह कमेटी होशियारपुर तथा विशेष मेहमान एैली अशोक पूरी, एैली कमल के.वर्मा तथा एैली डा. एम. जमील बाली थे। इस प्रोग्राम के प्रोजैक्ट चेयरमैन एैली एडवोकेट एस.पी.राणा तथा को-चेयरमैन एैली सुमेश कुमार थे।

Advertisements

आज़ादी दिवस समारोह में झण्डा लहराने की रस्म के अवसर पर थाना माहिलपुर के जवानों द्वारा सलामी देने के बाद मास्टर मोहम्मद शरीफ ने एलायन्स क्लब तथा मुस्लिम समाज के प्रतिनिधियों, विशेष तौर पर छोटा गिन्नी पहलवान तथा उसके साथियों तथा बच्चों को 73वां आज़ादी दिवस की बधाई दी गई। उन्होंने बताया कि 1935 से 1947 तक बंटवारे से पहले पंजाब तथा भारत में मुस्लिम-हिन्दू तथा सिक्ख एक सूत्र में बंधे हुये थे। उन्होंने यह भी बताया कि पूर्वी पंजाब में जिन लोगों ने उजड़े हुये मुस्लमानों तथा पश्चिमी पंजाब में उजड़े हुये हिन्दूओं तथा सिखों को मारा व लूटा था, अगर उसकी जांच की जाये तो पता लगेगा कि उनका अब कुछ नही बचा।

उन्होंने राष्ट्रीय झण्डे तथा राष्ट्रीय प्रतीकों की महत्ता को आज की पीढ़ी के साथ सांझे करने के लिए भी एलायन्स क्लब इंटरनैशनल तथा गर्वनर डा. एम.जमील बाली तथा उनकी टीम को बधाई दी। इस अवसर पर जे.एस. सोहल ने ’’ऐ-वतन, ऐ वतन’’ देश भक्ति के गीत सुनाकर मौजूद श्रोताओं में देश भक्ति के माहौल को चार चांद लगाये। इस उपरान्त एैली इन्द्रजीत कक्कों (एलायन्स क्लब कक्कों), एैली सोनिया रानी (एलायन्स क्लब वूमैन रिपब्लिक), एैली दविन्द्र कुमार (एलायन्स क्लब होशियारपुर प्रिंस), एैली खलील अहमद (एलायन्स क्लब होशियारपुर), एैली ओंकार सिंह सैनी (डिस्ट्रिक खज़ानची), एैली परमिन्द्र कुमार (डिस्ट्रिक चेयरमैन), एैली पुष्पिन्द्र शर्मा (वी.डी.जी-2) को एैली एडवोकेट एस.पी राणा, एैली कमल के वर्मा तथा एैली अशोक पुरी की उपस्थिति में डा. एम.जमील बाली डिस्ट्रिक गर्वनर ने सम्मानित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here