सोशल मीडिया पर पुलिस की रहेगी पैनी नजऱ, एस.पी. मनजीत कौर सैनी नोडल अधिकारी नियुक्त

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: समीर सैनी। अगर आप सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं तो सावधान हो जाएं! क्योंकि, इसके माध्यम से भडक़ाउ या कोई ऐसी सामग्री शेयर करते हैं जिससे समाज में तनाव की स्थिति पैदा होती है तो आप मुश्किल में पड़ सकते हैं और आप पर कानूनी कार्यवाही हो सकती है। जी हां! पुलिस ने सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ फोटो पोस्ट करने वाले, भडक़ाउ भाषण देने व शेयर करने वालों, भडक़ाउ कामेंट्स करने वालों तथा देश विरोधी सामग्री के साथ-साथ धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाली सामग्री डालने एवं शेयर करने वालों पर कड़ी कार्यवाही हेतु सोशल मीडिया सैल का पुनर्गठन किया है। एस.एस.पी. गौरव गर्ग की अगुवाई वाली इस टीम में एस.पी. मनजीत कौर को नोडल अधिकारी नियक्त किया गया है तथा कृपाल सिंह को सोशल मीडिया इंचार्ज लगाया गया है।

Advertisements

एस.एस.पी. गौरव गर्ग के निर्देशों पर हर पोस्ट पर रखी जाएगी नजऱ, समाज, देश विरोधी तथा धर्म विरोधी पोस्ट डालने व शेयर करने पर होगी कड़ी कार्याही

एस.पी. मनजीत कौर ने बताया कि एस.एस.पी. गौरव गर्ग के निर्देशों पर बनाई गई टीम द्वारा सोशल मीडिया पर कड़ी नजऱ रखी जाएगी। क्योंकि, सोशल मीडिया के माध्यम से शरारती एवं असामाजिक तत्वों द्वारा भडक़ाउ सामग्री पोस्ट किए जाने से समाज में अराजकता का माहौल व्याप्त हो रहा है, जिससे कई बार बात लड़ाई झगड़े एवं मारपीट तथा दंगों तक पहुंच जाती है। जिससे जहां निजी, सार्वजनिक संपत्ति की हानि होती है वहीं जानी नुकसान भी उठाना पड़ता है। इसलिए एस.एस.पी. साहिब ने इसे पूरी गंभीरता से लेते हुए निर्देश जारी किए हैं कि सोशल मीडिया का सहारा लेकर समाज व देश विरोधी सामग्री पोस्ट करने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए।

एस.पी. मनजीत कौर ने बताया कि सोशल मीडिया सैल द्वारा प्रत्येक पोस्ट पर पैनी नजऱ रखी जाएगी तथा जैसे ही कोई समाज व देश विरोधी सामग्री पोस्ट करता है तो उसके खिलाफ कार्यवाही तुरंत प्रभाव से शुरु कर दी जाएगी और उसके खिलाफ बनती कानूनी कार्यवाही के तहत मामला दर्ज कर लिया जाएगा। इसलिए फेसबुक या वाट्सएप व अन्य सोशल मीडिया चैनल प्रयोग करते समय पूरी तरह से संयम बरतें और समाज व देश विरोधी तथा धर्म विरोधी सामग्री को पोस्ट करने व शेयर करने से परहेज करें और दूसरों को भी ऐसा न करने के प्रति जागरुक करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here