डा. राज ने बाढ़ पीड़ितों के लिए किया एक माह का वेतन दान

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह द्वारा ट्वीट के माध्यम से पंजाब के बाढ़ पीडि़तों के लिए चीफ मनीस्टर रिलाफ फंड में योगदान करके सरकार के सहायता कार्यों को मजबूती प्रदान करने की अपील पर तुरंत एक्शन लेते हुए विधायक चब्बेवाल डा. राज कुमार ने अपना एक माह का वेतन रिलीफ फंड में देने की घोषणा की। इस अवसर पर डा. राज ने अपने पार्टी कार्यकर्ताओं को इस पुण्य के कार्य के लिए आगे आकर सरकार के साथ जुडक़र राहत कार्यों में योगदान डालने की अपील की। डा. राज ने कहा कि इस समय हमारे पंजाबी भाईचारे को हमारी जरुरत है।

Advertisements

हमारे हजारों भाई-बहन, बच्चे व बुजुर्ग इस कुदरती आपदा के प्रकोप को झेल रहे हैं। उन्हें खाना, पानी, कपड़ा तथा दवाओं आदि की सख्त जरुरत है। बहुत सारे लोग बेघर हो गए हैं तथा बहुत ही विपरीत परिस्थितियों में दिन व्यतीत कर रहे हैं। इसलिए हाला बेहतर बनाने के लिए अगर हम थोड़ा सा भी योगदान डालेंगे तो बूंद-बूंद जुडक़र सागर भरने की तरह सहायक होगी। उन्होंने कहा कि यह वक्त है कि हम सभी अपने पंजाबी भाईचारे पर दयाभावना का उच्च उदाहरण दुनिया के सामने रखें। डा. राज ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को उनके ट्वीट पर जवाब देते हुए उन्होंने इस बाढ़ रुपी मामले पर अपने हर बनते प्रयास करके सरकार के साथ इस कठिन समय में भरपूर साथ देने का आश्वासन दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here