पंचायत समिति ब्लाक की सरबजीत चेयरपर्सन व सुनीता वाईस चेयरपर्सन नियुक्त

गढ़शंकर (द स्टैलर न्यूज़)। पंचायत समिति ब्लाक गढ़शंकर की चेयरपर्सन व वाईस चेयरपर्सन के सर्वसमिति से हुए चुनाव में सरबजीत कौर को चेयरपर्सन व सुनीता देवी को वाईस चेयरपर्सन चुना गया। चुनाव प्रक्रिया चुनाव अधिकारी कम एसडीएम गढ़शंकर की देख रेख में संपन हुया। उल्लेखनीय है कि चेयरपर्सन की सीट महिला समान्य वर्ग के लिए और वाईस चेयरपर्सन की सीट महिला(एससी ) के लिए आरक्षित थी। सरबजीत कौर के चेयरपर्सन सरबजीत कौर और सुनीता देवी के वाईस चेयरसर्पन चुने जाने के बाद चेयरपर्सन सरबजीत कौर और सुनीता देवी वाईस चेयरसर्पन व अन्य चुनाव प्रक्रिया में शामिल हुए सभी पंचायत समिति सदस्यों का पूर्व विधायक लव कुमार गोल्डी व अन्य काग्रेसी नेताओं ने स्थानीय लोक निर्माण विश्राम गृह में स्वागत किया और वधाई देते हुए कहा। पूर्व विधायक लव कुमार गोल्डी ने कहा कि पंचायत समिति ब्लाक गढ़शंकर पर पूरी तरह से काग्रेस का कबजा हो गया है।

Advertisements

पंचायत समिति ब्लाक गढ़शंकर पर पूरी तरह से काग्रेस का कबजा: गोल्डी

जिसके लिए गढ़शंकर की समूह काग्रेसी नेताओं, कार्याकर्ताओं व गढ़शंकर निवासियों का अहम योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि गढ़शंकर के सर्वपक्षी विकास के लिए समूह पंचायत समिति सदस्यों, सरपंचो व गढ़शंकर की जनता के साथ विचार विर्मष कर ही विकास कार्य किए जाएगे। इस समय जिला शिकायत निवार्ण कमेटी के सदस्य ठाकुर वरिंद्र सिंह, आल इंडिया जाट महासभा के पंजाब के महासचिव अजायब सिंह बोपाराय, जिला परिषद सदस्य अवतार सिंह जस्सोवाल, ओबीसी सैल पजाब काग्रेस के वाईस चेयरमेन राकेश कुमार, जिला परिषद सदस्य पवन कटारिया, नंबरदार परमजीत सिह, रजिंद्र प्रसाद सोनी, हरवेल सिंह सैनी, सरपंच हरप्रीत सिंह बैंस, यूथ काग्रेस अध्यक्ष व सरपंच कमल कटारिया, गुरलाल सैला, सरपंच मनजीत राम, सरपंच हरजिंदर सिंह, दलविंदर सिंह, रिंका बिल्ड़ों व सरपंच कुलदीप ढिल्लों आदि मौजूद थे।

इस मौके पर प्रेम सिंह, जसविंदर कौर, सरोज रानी, मोहन लाल, दर्शन राम, शलिंद्र कौर, मोहन सिंह थियाड़ा बशंवर बोड़ा, सरबजीत कौर, हरबंस सिंह, रेशम कौर, पवन कुमार, डा. केवल सिंह, सुरिंद्र कौर, भिंदर राणा, सुनीता देवी, गुरमेल सिंह बिंजों आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here