सरकार ने व्यापारियों की मांगे न मानी तो बजाया जाएगा संघर्ष का बिगुल: जगदीश अग्रवाल

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब प्रदेश व्यापार मंडल की बैठक प्रदेश अध्यक्ष सेठ प्यारे लाल, प्रदेश महासचिव समीर जैन व सुनील मेहरा की अध्यक्षता में अमृतसर में आयोजित हुई। बैठक में प्रदेश के 18 से अधिक जिलों से पहुंचे व्यापारियों ने भाग लिया तथा होशियारपुर से चेयरमैन रमन कपूर, महासचिव जगदीश अग्रवाल व रमेश अग्रवाल तथा कोषाध्यक्ष उमेश गुप्ता पहुंचे। बैठक में जी.एस.टी. व अन्य टैक्सों, आर्थिक मंदी, बेरोजगारी तथा महंगी बिजली के अलावा प्रदेश भर में सडक़ों पर घूम रहे लावारिस जानवरों की समस्या पर विचार विमर्श किया गया।

Advertisements

इस संबंधी जानकारी देते हुए जगदीश अग्रवाल ने बताया कि आर्थिक मंदी के कारण व्यापारी वर्ग पूरी तरह से बेबस महसूस कर रहा है और ऊपर से सरकार की बेरुखी के कारण हालात और भी दूभर बनते जा रहे हैं। सरकार व्यापारियों के साथ वायदा करके भूल जाती है कि प्रदेश व देश की तरक्की में व्यापारी वर्ग का सबसे बड़ा योगदान है, क्योंकि सबसे अधिक टैक्स व्यापारी वर्ग ही सरकार को देता है। मगर सरकार व्यापारी वर्ग को खत्म करने पर तुली हुई है, जिस कारण व्यापारी वर्ग में रोष की लहर है। जगदीश अग्रवाल ने कहा कि बाजार में मंदा है तथा ऊपर से टैक्सों की मार से व्यापारी वर्ग के लिए अपने घर चलाना भी मुश्किल बना हुआ है। कई लोग तो व्यापार छोडऩे तक को मजबूर हो चुके हैं व हो रहे हैं। अगर यही हालात रहे तो व्यापारी वर्ग अपने कारोबार को ताला लगाकर सडक़ों पर उतरने को मजबूर होंगे।

उन्होंने कहा कि देश के ऐसे हालातों को देखते हुए ही आज हर वर्ग अपने बच्चों को विदेश भेज रहा है, क्योंकि उन्हें अपने बच्चों का भविष्य यहां अंधकारमयी दिख रहा है। उन्होंने बताया कि व्यापारियों की अगली बैठक एक माह बाद जालंधर में होगी तथा तब तक अगर सरकार ने व्यापीरी वर्ग को राहत देते हुए उनकी मांगे न मानी तो संघर्ष का बिगुल बजा दिया जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here