श्री गणेश महोत्सव में गणपति बप्पा विराजे टांडा उड़मुड़ बाजार में

टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: रिषीपाल। श्री गणेश महोत्सव के उपलक्ष में मेन बाजार उड़मुड़ में भगवान गणेश जी की मूर्ति गणपति बप्पा के गगन भेदी जयकारों के साथ स्थापित की गई। स्वर्णकार संघ उड़मुड़ व मेन बज़ार उड़मुड़ के समूह दुकानदारों की ओर से ठाकुरद्वारा मंदिर उड़मुड़ से भव्य शोभायात्रा निकालते हुए मेन बाजार उड़मुड़ में गणपति जी की मूर्ती स्थापित की। इस दौरान भगवान् गणेश जी के भगतजनों द्वारा बैंड बाजों के साथ गगनभेदी जयकारों के बीच भगवान् गणेश जी की मूर्ती को नगर भ्रमण उपरांत उड़मुड़ मेन बाज़ार में ले जाया गया। इस दौरान भजन मंडलियों की ओर से भगवान श्री गणेश जी की महिमा का गुणगान भी किया गया।

Advertisements

इस दौरान प्रबंधक सेवादारों ने बताया कि नौं दिन तक मूर्ती स्थापना स्थल पर सुबह शाम लगातार भगवान् गणेश जी की महिमा का गुणगान किया जाएगा उपरांत मूर्ति विसर्जन ब्यास दरिया में किया जाएगा। इस मौके नायब तहसीलदार प्रदीप कुमार, डा. केवल सिंह, शामलाल वर्मा, पार्षद राकेश बिट्टू, पार्षद राजेश लाडी, अजय खुराना, राजिंदर भल्ला, कमल शर्मा, पंकज सचदेवा, प्रदीप कुमार मल्होत्रा, विकास मैदान, परविंदर नीटा, प्रेम सिंह, अमरजीत सिंह, मन्नु उड़मुड़, मदन मोहन, संजीव सोनू, सोनू सलेमपुर, मनीष महिन्द्रू, अंकुश मराठा, राजिंदर भल्ला, अमरदीप जोली, रोहित कुमार आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here