जल्द बदलेगी चांद नगर चौक से गांधी चौक तक जाने वाली सडक़ की नुहार: अशोक मेहरा

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। चांद नगर चौक से गांधी लाइब्रेरी बहादुरपुर की सडक़ जो पिछले 10 सालों से वेंटीलेटर की सांसे ले रही थी। इस सडक़ को 3 वार्ड लगने के बावजूद लोगों का आना-जाना भी बद से बदतर हो गया था। तथा लोगों की मांग पर कैबिनेट मंत्री श्री सुंदर शाम अरोड़ा द्वारा 24 लाख 33 हजार रुपए की लागत से बनने वाली इस सडक़ को 6 जुलाई को शुरू करवाया गया था। तथा बरसात का मौसम शुरू होने के कारण लोगों की मुश्किलों को देखते हुए श्री अरोड़ा जी के कहने पर बरसात खत्म हो जाने तक इस काम को रुकवाया गया था जानकारी देते कांग्रेसी नेता अशोक मेहरा ने बताया कि अब जब बरसात खत्म हो चुकी है

Advertisements

जिसे देखते हुए ठेकेदार द्वारा तीन बार सडक़ का काम शुरू करवाने के लिए मशीनरी भेजी गई थी मगर जनता की परवाह ना करते हुए एक भाजपा पार्षद द्वारा राजनीतिक फायदा लेने के लिए बार बार काम में बाधा डाली जा रही थी। मगर आज कैबिनेट मंत्री श्री सुंदर शाम अरोड़ा जी के निर्देशानुसार इस सडक़ का कार्य तुरंत शुरू करवाया गया। एडवोकेट लोकेश ओहरी और हरीश आनंद ने बताया कि यह सडक़ कंक्रीट की होने के कारण इसकी मजबूती भी ज्यादा होगी तथा बरसात के पानी की निकासी को देखते हुए सडक़ के इर्द-गिर्द जगह-जगह पर रोड गलियां भी बनाई जाएंगी उन्होंने बताया कि बहुत जल्द इस सडक़ को मुकम्मल करवा दिया जाएगा। इस मौके पर जगदीप सोडी, दीपक सैनी, नरेश मेहरा ,सोनू सोडी, पुनीत शर्मा, अशोक सैनी, प्रदीप चोपड़ा, मास्टर बिट्टू आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here