बी.एड कालेज में सुपर डांस सीजन तीसरे ग्रैंड फिनाले का हुआ आयोजन

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। द लीजेंड डांस म्यूजिकल एकेडमी की तरफ से सुपर डांस सीजन 3 ग्रैंड फिनाले का आयोजन होशियापुर के बी.एड कॉलेज में करवाया गया। जानकारी देते हुए डायरैक्टर प्रदीप कुमार ने बताया कि होशियारपुर में आयोजित इस सुपर डांस सीजन 3 के प्रोग्राम में होशियारपुर जिले के साथ-साथ पंजाब के अन्य जिलों एवं हिमाचल के बच्चों ने भी भाग लिया इस कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि समाज सेवक परमजीत सिंह सचदेवा पहुंचे व बतौर जज जी टीवी शो सुपर मॉम कंटेस्टेंट दीपिका हांडा एवं पंजाबी गानो व फिल्मों के कोरियोग्राफर विजय कुमार (हिमाचल प्रदेश) ने बतौर जज भूमिका निभाई इस डांस शो में अलग अलग एज़ कैटेगरी एवं ग्रुप कैटेगरी में डांंस प्रतियोगिता करवाई गई। विजेता बच्चों को नगद पुरस्कार एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।

Advertisements

4 से 8 एज कैटेगरी में पहला स्थान रेहान शर्मा, दुसरा स्थाान नवदीप कौर, तीसरा स्थान रूशाली जैन ने हासिल किया 9 से 12 कैटेगरी में पहला स्थान सनम, दूसरा आद्विक, तीसरा स्थान योक्क्षा ने हासिल किया। 13 से 16 साल कैटेगरी में पहले स्थान पर नितिन दूसरे स्थान पर सारा तीसरे स्थान पर रणजोत रहे। 17 साल से ऊपर विजेताओं में पहले स्थान पर कृष्णा दूसरे स्थान पर दीपक तीसरे स्थान पर वरुण रहे।

ड्यूट सॉन्ग प्रतियोगिता में पहले स्थान पर शिवांशी एवं वृंदा दूसरे स्थान पर हर्षित और आदविक अधिक तीसरे स्थान पर शिवानी और शिप्रा रहे। ग्रुप डांस प्रतियोगिता में डीपीटी भंगड़ा ग्रुप ने पहला, परफॉर्मेंस एकेडमी दूसरा,चक दे इंडिया ग्रुप एस टी डी आर स्कूल हिमाचल ने तीसरा स्थान हासिल किया सुपर डांस सीजन 3 के विजेता हैप्पी जिनको 5100/- नगद ईनाम व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया इसके अलावा आशा किरण स्कूल के स्पेशल बच्चों ने भी अपना हुनर दिखाया। इस अवसर पर मंच संचालक अंकुश मेयर एवं मोनिका अरोड़ा ने कहा की पढ़ाई के साथ साथ बच्चों को अपनी छुपी हुई प्रतिभा निखारने के लिए अन्य प्रतियोगितायों में भी भाग लेना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here