जैरथ और कतना ने थामा ‘हाथ’

पंजाब (द स्टैलर न्यूज़)। होशियारपुर से संबंधित आम आदमी पार्टी के पूर्व राष्ट्र परिषद सदस्य एवं फाउंडर मैंबर एडवोकेट नवीन जैरथ तथा पूर्व अकाली दल तथा आप नेता व पूर्व पार्षद खरैती लाल करता ने कै. अमरेन्द्र सिंह की अगुवाई में कांग्रेस का हाथ थाम लिया। पिछले कुछ समय से आप में टिकट आवंटन को लेकर पैदा हुे द्वंद के बाद से जैरथ और कतना जहां पार्टी से नाराज चल रहे थे वहीं उनके द्वारा कई प्रकार के खुलासे किए जाने की आशंका के चलते राजनीति में असमंजस की स्थिति बनी हुई थी। हालांकि जैरथ को पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते पार्टी ने निकाल दिया था, परन्तु जैरथ का कहना था कि उन्हें नहीं पता था कि भ्रष्टाचार को मिटने का जनता को सपना दिखाने वाली पार्टी खुद इतना भ्रष्टाचार करेगी। इसलिए उन्होंने पहले ही पार्टी को अलविदा कह दिया था। दूसरी तरफ कतना भी आम आदमी पार्टी द्वारा टिकट आवंटन को लेकर अपनाए गए दोहरे मापदंडों से आहत चल रहे थे। इन सबके चलते वह पिछले कुछ दिनों से कोई बड़ा धमाका किए जाने की तरफ इशारा कर रहे थे। जो आज उस समय हुआ, जब दोनों ही आप को सदा के लिए अलविदा कहते हुए अमृतसर में एक समारोह दौरान कांग्रेस में शामिल हो गए। उनका पार्टी में स्वागत करते हुए कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने कहा कि पंजाब को बचाने के लिए आज हर कोई कांग्रेस के साथ खड़ा है।यह भी पता चला है कि जौरथ और कतना को कांग्रेस में शामिल करवाने में होशियारपुर से कांग्रेसी उम्मीदवार सुन्दर शाम अरोड़ा ने विशेष भूमिका निभाई है।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here