गांव अज्जोवाल में तैयार की जा रही नानक बगीची का तीक्ष्ण सूद ने किया उदघाटन

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। अज्जोवाल गांव में गुरु नानक सेक्रेड फॉरेस्ट द्वारा श्री गुरु नानक देव जी के 550 प्रकाश उत्सव के उपलक्ष्य में नानक बगीची लगाने का उदघाटन पूर्व मंत्री तीक्ष्ण सूद द्वारा किया गया। इसमें विशेष तकनीक से मात्र आठ माले भूमि में 550 प्रजातियों के पौधे लगाए गए हैं। बगीची के लिए जमीन ग्राम पंचायत वालों ने प्रदान की है तथा पौधों की देखभाल का जिम्मा पंचायत ने सरकारी प्राइमरी स्कूल प्रीत नगर अज्जोवाल के समूह स्टाफ के साथ मिल कर लिया है। इस कार्यक्रम में बड़ा योगदान इंटरनेशनल एजुकेशन ट्रस्ट ऑफ यू के का है। जिनके प्रतिनिधि श्री वालिया जी भी इस मौके पर उपस्थित थे। सरपंच जसवीर सिंह तथा पूर्व सरपंच सतीश बावा ने बताया कि अज्जोवाल के प्रीत नगर मोहल्ले में बगीची लगाने का प्रस्ताव बहुत अच्छा लगा। जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार कर लिया तथा कुछ ही दिनों में प्रोजेक्ट बनकर तैयार हो गया।

Advertisements

इसमें जंगलात विभाग का विशेष योगदान रहा। इस मौके पर अपने विचार व्यक्त करते हुए श्री सूद ने कहा कि गुरु नानक सेक्रेड फॉरेस्ट कमीशन पुरे पंजाब में लागू होने से प्रत्येक गांव में हरियाली लौटेगी। उन्होंने कहा कि सभी नागरिकों को पौधारोपण के कार्यों में अधिक से अधिक सहयोग देना चाहिए। इस मौके पर प्रमुख समाजसेवी सरदार बहादुर सिंह ,जसवीर सिंह, डॉक्टर एच.एस सैनी, एडवोकेट जसपाल सिंह, मलकीत सिंह सोंध, दीक्षांत ठाकुर, जीत सिंह पंच रसूलपुर, सरपंच सतिंदर कुमार, संदीप संधू पंच निर्मल सिंह, राजन शर्मा, सरबजीत कौर, ज्ञान सिंह, जोगिंदर सिंह, सतनाम कौर, कुलविंदर सिंह, प्रिंसिपल मोनिका शर्मा, प्रीती बग्गा, सरबजीत कौर, वनीता रानी, वविता रानी, कुलदीप कौर, इंदर सिंह, सरपंच गुरप्रीत सिंह, मनमोहन सिंह, राम देव यादव आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here