पूर्व विधायक गोल्डी ने श्री विशवकर्मा मंदिर धर्मशाला की कमेटी को सौंपा दो लाख का चैक

गढ़शंकर (द स्टैलर न्यूज़)। गढ़शंकर के गावों के विकास के लिए ग्यारह करोड़ से अधिक के ग्रांटें जारी की जा चुकी है और शीध्र ही और ग्रांट दी जाएगी। जिससे गावों का सर्वपक्षी विकास हो जाएगा। यह शब्द काग्रेस के प्रदेशिक महासचिव व पूर्व विधायक लव कुमार गोल्डी ने गांव सेखोवाल में आयोजित समारोह में कहे। इस दौरान पूर्व विधायक गोल्डी ने दो लाख का चैक श्री विशवकर्मा धर्मशाला के लिए श्री विश्वकर्मा मंदिर कमेटी सेखोवाल को सौंपा। उन्होंने कहा कि बीत ईलाके के किसानों के खेतों में खड़ी फसल को जंगली जानवरों से वचाने के लिए एक करोड़ की सब्सिडी किसानों को दी गई है। जबकि किसानों के साथ अकाली भाजपा दस वर्ष के अपने शासनकाल में किसानों के साथ कंटीली तार के लिए सब्सिडी देने के झूठे वायदे करती रही लेकिन एक रूपया भी किसी किसान को सब्सिडी नहीं दी गई।

Advertisements

उन्होंने कहा कि गढ़शंकर हलके में अकाली भाजपा ने दस वर्ष में एक किलोमीटर भी सडक़ रिपेयर तक नहीं की गई। लेकिन अव हम मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह से करीव 88 करोड़ की ग्रांट लाकर गढ़शंकर हलके की 430 किलोमीटर सडक़े रिपेयर की जा रही है। उन्होंने कहा गांव वासियों की मांग पर कहा कि जितने डंगे लगाने का काम भी शीध्र श्ुारू कर दिया जाएगा। इस समय आल इंडिया जाट महासभा के पंजाब के महासचिव अजायब सिंह बोपाराय, सरपंच खरैती लाल, हरविंदर बिल्ला धीमान, बलवीर सिंह मैगा, राम कुमार धीमान, राकेश कुमार, गुरमीत सिंह, कृष्णा देवी, शिगारा सिंह, संतोख सिंह, अवतार राणा व पूर्व सरपंच मनशा राम आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here