जिला को पोलियो मुक्त बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग कर रहा कड़ी मेहनत : डा. रमन घई

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। यूथ सिटिजन कौंसिल के प्रदेशाध्यक्ष डा. रमन घई ने आज स्थानीय सुंदर नगर में एक नवजात शिशु को पोलियो रोधक बूंदे पिलाकर पल्स पोलियो मुहिम का आगाज किया।  इस मौके पर डा. रमन घई ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के कर्मी कड़ी मेहनत से घर-घर जाकर हर 5 साल तक के बच्चे को पोलियो रोधक बूंदे पिला रहे हैं। उन्होंने कहा कि इनकी मेहनत के चलते वो दिन दूर नहीं हैं जब जिला होशियारपुर पूरी तरह से पोलियो मुक्त जिला बन जाएगा।

Advertisements

डा. घई ने प्रदेश सरकार व सेहत विभाग द्वारा पल्स पोलियो मुहिम को सफल बनाने के लिए उनकी सराहना करते हुए कहा कि पोलियो जैसी नामुराद बीमारी को जड़ से समाप्त करने के लिए बस कुछ कदम का फासला रह गया है। उन्होंने कहा कि उन्हें आशा है कि प्रदेश सरकार के सहयोग से सेहत विभाग इसी तरह मेहनत कर जिला को छत प्रतिशत पोलियो मुक्त बनाएगा। इस मौके पर हररू प कुमार सैनेटरी सुपरवाईजर, ए.एन.एम. हरप्रीत कौर व मीना रानी, सुनीता व रीटा व आशा वर्कर बलजीत कौर भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here