गांव सिंगड़ीवाला में सोसायटी की नई-रौशनी स्कीम तहत हुई हैंडहोल्डिंग की बैठक

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। श्रीमति सरस्वती देवी मैमोरियल एजुकेशनल एंड वैल्फेयर सोसायटी की तरफ से भारत सरकार की स्कीम नई-रौशनी (अल्पसंख्यक महिलायों में नेतृत्व विकास प्रशिक्षण) अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालयों के तहत हैंडहोल्डिंग की बैठक सिंगड़ीवाला, होशियारपुर में की गई। जिसमें भारत के प्रधानमंत्री नरिंदर मोदी जी के जन्मदिन को समर्पित स्वच्छ भारत पर चर्चा हुई। सोसाइटी चीफआर्गेनाइजर पूजा शर्मा ने बताया कि भारतीय संस्कृति का स्वच्छता से बहुत पुराना नाता रहा है । तभी तो यहां के अधिकांश पर्व ऐसे है जिनकी तैयारियों के लिए साफ-सफाई कुछ दिन पूर्व से ही शुरू हो जाती है। घरों की लिपाई-पुताई साफ- सफाई करने में पूरा कुनबा जुटा रहता है। यह स्वच्छता अभियान केवल अपनी और अपने घरों की साफ- सफाई तक ही सिमित रह जाता है ।

Advertisements

वास्तविकता तो यह है कि अपने घर में सफाई को लेकर हम जितने संजीदा रहते हैं, सार्वजनिक स्थलों पर इस स्वच्छता को लेकर उतने ही लापरवाह और गैरजिम्मेदाराना रुख अपना लेते है। असल में सार्वजनिक स्थलों पर गंदगी फैलाना मानों लोग अपना जन्मसिद्ध अधिकार समझते हो और बड़ी मात्रा में अस्वच्छता फैलाते है। असल में इस अस्वच्छता का सबसे बड़ा जिम्मेदार स्वच्छता के महत्व का ज्ञान न होना भी है । स्वच्छ भारत अभियान अब किसी के परिचय का मोहताज नहीं है। देश का हर व्यक्ति इस अभियान से वाकिफ है और सफाई के इस अभियान में अपना सफल योगदान भी दे रहे हैं। इस योजना का शुभारंभ 2 अक्टूबर 2014 को मोदी जी के हाथों हुआ था और यह भी कहा कि 2019 तक इस योजना को सफल बनाना है। क्यों कि 2019 में गांधी जी की 150वीं जन्म तिथी है और इस अवसर पर मोदी जी उनको श्रद्धांजलि के तौर पर स्वच्छ भारत देना चाहते हैं। जो गांधी जी ने उस दौर में स्वच्छ भारत का स्वप्न देखा था। आओ हम सब स्वच्छ भारत अभियान का हिस्सा बने ओर अपने देश को स्वच्छ बनाए। इस मौके पर बरजिंदरपाल कौर, बलवीर कौर, बलविंदर कौर, पूनम कुमारी, राजविंदर कौर, ऋतू बाला आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here