डा. अब्दुल कलाम हाऊस की टीम ने जीते इंटर हाऊस क्विज मुकाबले

टांडा उड़मुड़(द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: रिषीपाल। सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल (लडक़े) टांडा में महात्मा गांधी जी के 150वें जन्मदिन को समर्पित इंटर हाऊस क्विज़ मुकाबले करवाए गए। शिक्षा विभाग तथा जिला शिक्षा अधिकारी के दिशा निर्देशों अधीन कार्यकारी प्रिंसीपल इंदरजीत सिंह तथा सुनीत अरोड़ा के नेतृत्व में आयोजित इन मुकाबलों दौरान स्कूल के सभी हाऊस की टीमों ने भाग लिया। मुकाबलों के दौरान विद्यार्थियों ने महात्मा गांधी जी के जीवन फलसफे से संबंधित अपने ज्ञान का प्रदर्शन किया।

Advertisements

आयोजित मुकाबलों में डा. अब्दुल कलाम हाऊस की टीम सुखदीप सिंह, अर्शदीप भाटीया, चंदू राम, विवेक, आकाश कुमार तथा अर्जुन की टीम विजेता रही। जब्कि कल्पना चावला हाऊस की टीम दुसरे , शहीद करमचंद हाऊस की टीम तीसरे स्थान पर तथा मदर टेरेसा हाऊस की टीम चौथे स्थान पर रही। इस मौके विजेता बच्चों को इनाम देते कार्यकारी प्रिंसिपल इंदरजीत सिंह ने महात्मा गांधी की विचारधारा के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि आज भी पूरा विश्व गांधीवादी विचारधारा का लोहा मानता है। इस दौरान निरंजन सिंह, प्रवीण कुमार, सुखजिंदर सिंह, विपुल सिंह मुल्तानी, नरिंदर सिंह, बलजीत कौर, कमलेश कौर, अंजू अरोड़ा, ईशा, नरिंदर सिंह, राज कुमार, सुखजीत सिंह, गुरदेव कौर इत्यादि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here