रणजीत राणा ने पदाधिकारियों सहित श्रीराम लीला कमेटी के प्रधान शिव सूद को सौंपी जनता से एकत्रित राशि

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। रामलीला दशहरा वैल्फेयर कमेटी के रणजीत राणा, हरीश भला और जावेद खान ने एक प्रैस विज्ञप्ति में कहा कि श्री रामलीला कमेटी से कुछ मुद्दों को लेकर शहर में पिछले आठ सालों से अलग दशहरा मनाया जा रहा था। जनता और सोनालिका, कक्कड़ स्टील फैक्ट्रियों और कुछ शहर के जानेमाने दानी सज्जनों के सहयोग से पूर्ण विश्वास से दशहरा पर्व मनाने हेतू चन्दा दिया जाता था सारे देश में हिन्दूओं की ऐकता की लहर को देखते हुए और शहरी की प्रमुख हस्तियों के गम्भीर प्रयासों से दोनों संस्थाओं को एक ही जगह दशहरा पर्व मनाने के लिए समझौता करवाया गया।

Advertisements

 उसी वक्त जनता से चन्दा इक्टठा करना रोक दिया था, इसलिए उस समझौते पर कायम रहते हुए और जनता के विश्वास का मान रखते हुए श्री रामलीला दशहरा वैल्फेयर के पदाधिकारियों की ओर से रामलीला कमेटी के अध्यक्ष शिव सूद, गोपी चन्द कपूर, प्रदीप हांडा, कृष्ण गौपाल आनद, अश्विनी छोटा जी को जनता से इक्ट्ठा की गई राशी भेंट कर दी गई और सोनालिका व कक्कड़ स्टील के आने वाले चैक नहीं लिए गए। इस अवसर पर रणजीत राणा ने यह भी बताया कि अगले साल दशहरा मेला को और भी भव्य रुप से मनाने के लिए मिलबैठकर इक्टठे प्रोग्राम बनाया जाएगा ताकी जनता की भावनाओं का सम्मान किया जा सके। जिससे सनातन धर्म से लोग ज्यादा से ज्यादा जुड़े और हिन्दूओं में ऐकता का भाव पैदा हो। इस अवसर पर विनोद वर्मा, ओम प्रकाश, सर्बजीत सिंह साबी और मुख्य पदाधिकारी शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here