वार्ड 13 में महिलाओं ने श्रद्धापूर्वक एवं पारंपरिक तरीके से रखा करवाचौथ का व्रत

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। वार्ड नंबर 13 में महिलाओं ने करवाचौथ का व्रत श्रद्धा एवं उत्साह के साथ रखा और पारंपराओं का अनुसरन करते हुए पूजा अर्चना की। इस मौके पर पार्षद मीनू सेठी व उनकी साथियों ने एक स्थान पर एकत्रित होकर करवाचौथ की कथा की और करवा बंाटकर एक दूसरे को इस पावन दिन की बधाई दी।

Advertisements

पार्षद मीनू सेठी ने कहा कि हमारा देश धार्मिक विभिन्नता का देश है और हर त्योहार हमारी संस्कृति और परंरपराओं का सरमण करवाता है। उन्होंने कहा कि हमें अपनी सांस्कृतिक विरासत को संभाले रखना है और हर त्योहार एवं व्रत को पूरी श्रद्धा के साथ परंपरा का अनुसरन करते हुए मनाना चाहिए। इस दौरान पंडित जनकराज ने करवाचौथ की कथा सुनाई और करवाचौथ का महत्व बताया। इस अवसर पर जनक दुलारी, निर्मला, नीलू, प्रीति, निशा, अंजली, नीरजा, पूजा, मीरा, सविता, प्रियंका, सीमा हांडा, इंदू, सुमन आदि मौजूद थीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here