सरकारी कॉलेज में शुरू हुई 3 दिवसीय एथलेटिक मीट, विधायक गिलजियां ने किया उद्घाटन

टांडा उड़मुड़(द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: रिषीपाल। जिला टूर्नामेंट कमेटी होशियारपुर की ओर से ज्ञानी करतार सिंह मेमोरियल सरकारी कॉलेज टांडा में तीन दिवसीय जिला होशियारपुर की एथलेटिक मीट शानो शौकत से शुरू हो गई। जिला शिक्षा अधिकारी मोहन सिंह लेवल की अगवाई में करवाई जा रही जिला स्तरीय एथलेटिक मीट का उद्घाटन मुख्यमंत्री पंजाब के राजनीतिक सलाहकार विधायक संगत सिंह गिलजियां ने किया।

Advertisements

इस अवसर पर उन्होंने खिलाडिय़ों को सेंध भरी बातो से निवाजते सरकार की ओर से खेल व खिलाडिय़ों को उत्साहित करने के लिए किए जा रहे प्रयासों बारे बताया और कहा कि जल्द ही सरकारी कॉलेज टांडा में बनाया जा रहा खेल स्टेडियम निर्माण कार्य पूरा करके खिलाडिय़ो को सौंप दिया जाएगा। पहले दिन हुए मुकाबलों के दौरान अंडर-17 लड़कियों के वर्ग में 3000 मीटर दौड़ में खालसा सीनियर सेकेंडरी स्कूल गढ़दीवाला की नंदिनी डडवाल ने पहला, सरकारी हाई स्कूल दडिय़ाल की मनीषा ने दूसरा व दीक्षा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया अंडर-19 में सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल गेरा हाजीपुर की सपना पहले, खालसा स्कूल की अंकिता शर्मा दूसरे व सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल बसै जलाल की रश्मि तीसरे स्थान पर रही।

अंडर-17 शॉटपुट मुकाबले में खालसा स्कूल गढ़दीवाला की जैस्मीन कौर पहले, मुकेरिया की गुरलीन बाठ दूसरे व गुरलीन कौर तीसरे स्थान पर रही। इस अवसर पर डिप्टी डीईओ सुखविंदर सिंह, हरिचंद, प्रिंसिपल शैलेंद्र ठाकु, मैंबर जिला परिषद रुपिंदर पाल सिंह गोरा, नगर कौंसिल उप प्रधान गुरसेवक मार्शल, सतपाल बाली सलां, दलजीत सिंह, प्रिंसिपल निर्मल सिंह, प्रिंसिपल भूपेंद्र सिंह, प्रिंसिपल इंद्रजीत सिंह, जितेंद्र पाल सिंह, प्रिंसिपल हरदीप सिंह, प्रिंसिपल सुरेश कुमार, गुरदेव सिंह मसीति,ओंकार सिंह धुग्गा, कुलवंत सिंह, कोच कुलवंत सिंह पंजाब पुलिस, गुरचरण सिंह, दीपक सोंधी, गोवर्धन कुमार, बलवीर सिंह, सुखजीवन सफरी, रेशम सिंह, हरविंदर सिंह, सोहन सिंह, सतवीर सिंह, नरेश कुमार, राम लाल, राम चरण, मक्खन सिंह, परमजीत सिंह, जसविंदर सिंह, कुलदीप सिंह, बलवीर सिंह, कुलदीप सिंह, लखविंदर सिंह, हरदीप सिंह, सुमित चौहान, गुरदयाल सिंह, सरबजीत सिंह, सर्बजीत कौर, रजनी बाला, कुलविंदर कौर आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here