नई सोच गोधाम में गऊपूजन करके मनाया गोपाष्टमी उत्सव

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। नई सोच गोधाम में गोपाष्टमी के अवसर पर गौपूजन किया गया।इस अवसर पर नई सोच के अध्यक्ष अश्विनी गैंद, महासचिव अशोक सैनी, कर्मवीर बाली, वीर प्रताप राणा व अन्य सदस्यों ने विशेष तौर से पहुंचकर गौपूजन किया। इस मौके पर संस्था के महासचिव अशोक सैनी ने कहा कि जल्द ही एक अभियान शुरू करके शहर को आवारा पशुधन से मुक्त किया जाएगा। जिसमें बाकी संस्थाओं का भी सहयोग लिया जाएगा। जल्द ही निगम कमिशनर को मिलकर इस संबंधी अवगत करवाया जाएगा और संस्था की तरफ से मांग पत्र सौंपकर निगम गऊशाला का सहयोग लिया जाएगा।

Advertisements

संस्था सदस्यों ने एकमत से कहा कि लावारिस गौधन के कारण रोजाना कई लोग हादसों का शिकार हो रहे हैं तथा गौधन की भी हानी हो रही है। उन्होंने कहा कि आज गोपाष्टमी पर हम सभी को गऊसेवा करने व गऊसेवकों का सहयोग करने का संकल्प लेना चाहिए। इस दौरान कर्मवीर बाली ने संस्था को इस कार्य के लिए हर संभव सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर मनोज वर्मा, नीरज गैंद,अशोक शर्मा, तरसेम सेमा, सतवीर सिंह, जतिंदर भोलू, अनूप शर्मा, पम्मा, लाडी, महेश सैनी, उपिंदर शर्मा, जतिंदर कुमार, प्रिंस, जतिंदर टाक, सोनू तथा अन्य गऊभक्तों ने गौपूजन किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here