वरिष्ठ नागरिकों की पेंशन में कटौती मान सरकार के दिवालियापन का परिणाम: तीक्ष्ण सूद

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। पूर्व कैबिनेट मंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेता तीक्ष्ण सूद, जिला महामंत्री  सुरेश भाटिया बिट्टू, जिला सचिव अश्वनी गैंद, यशपाल शर्मा  द्वारा जारी प्रेस नोट में कहा गया है कि मान सरकार द्वारा वरिष्ठ नागरिकों की पेंशन कटौती का दिया गया तोहफा उन से किया गया एक भद्दा मजाक है।  सभी वर्गों के लिए राहते देने की ग्राण्टियां  देने वाली आम आदमी पार्टी की सरकार का  जैसे दिवाला निकल गया है कि अब वरिष्ठ नागरिक जो की पूरी तरह पेंशन पर आश्रित होते हैं, उनमें से  भी ₹200 प्रतिमाह डिवॉल्वमेंट टैक्स की कटौती करके उनका गला घोटा जा रहा है।

Advertisements

सूद ने कहा कि दुनिया भर की सरकारें वरिष्ठ नागरिकों का ध्यान रखती  है तथा  हर प्रकार से कोशिश की जाती है कि  उनको कोई ना कोई सहुलत  दी जाए, क्योंकि देश के विकास के लिए उनका भारी योगदान रहा होता है।  मान सरकार अपने इश्तिहारों  व अपनी सिक्योरिटी तथा हवाई यात्रा आदि के खर्चे कम ना करके सारा बोझ वरिष्ठ  नागरिकों पर डाल रही है,  सरासर वरिष्ठ नागरिकों के साथ धक्केशाही है।  उन्होंने कहा कि मान सरकार तुरंत इस कटौती को वापस ले वरना वरिष्ठ नागरिकों की बदसीसें  लेने के लिए तैयार हो जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here