बी.एड. कालेज व स.स.स. पिपलांवाला में जल जागरूकता संबंधी सैमीनार आयोजित

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। केयरनैस एंड अवेयरनैस वैल्फेयर सोसायटी तथा असिस्टैंट कमिश्नर सी.जी.एस.टी. दिलमिल सिंह सोच ने स्थानीय बी.एड. कालेज तथा स.स.स. पिपलांवाला में जल जागरूकता सैमीनार आयोजित किया।

Advertisements

इस मौके पर ए.सी. दिलमिल सिंह सोच ने कहा कि केयरनैस एंड अवेयरनैस वैलफेयर सोसायटी जल बचाओ मुहिम में अहम योगदान दे रही है। उन्होंने कहा कि सोसायटी के सभी सदस्य समाज सेवा तथा पर्यावरण संरक्षण के लिए समर्पित हैं। उन्होंने कहा कि यदि हर युवा की सोच इसी प्रकार पर्यावरण हितैषी हो तो पृथ्वी पर स्वर्ग का सपना पूरा होने में देर नहीं लगेगी।

इस मौके पर सोसायटी के अध्यक्ष राहुल धीमान ने कहा कि जल जागरूकता प्रोजैक्ट में स्कूलों एवं अन्य संस्थाओं का भरपूर सहयोग रहा है। उन्होंने स.स.स. पिपलांवाला सहित वाटर कंजरवेशन ग्रुप तथा ट्री प्लांटेशन ग्रुप बी.एड. कालेज का इस मुहिम में योगदान देने के लिए धन्यवाद किया। इस मुहिम पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए दिलमिल सिंह सोच ने पौधारोपण भी किया। सैमीनार में प्रि. सुंदर शाम, डा. पूनम सैनी, प्रि. हरजिंदर कौर, डा. आरती, डा. नरेश, डा. पूनम, डा. हरप्रीत, सी.जी.एस.टी. सुपरिडैंट भुपिंदर सिंह, सोसायटी की ईवैंट मैनेजर सिमरनजीत कौर, सहनीत सिंह, हरप्रीत सिंह, मनप्रीत कौर, लवदीप कौर, दीक्षा, अंकुश सेठी, अमृतपाल कौर आदि भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here