दिल्ली पुलिस द्वारा वकीलों पर गोलियां चलाने व धक्केशाही के विरोध में वकीलों ने किया प्रर्दशन

गढ़शंकर (द स्टैलर न्यूज़)। गढ़शंकर र्कोट कांप्लैक्स में वकीलों ने दिल्ली में दिल्ली पुलिस द्वारा वकीलों पर गोली चलाने व धक्केशाही का आरोप लगाते हुए पंजाब की सब डवीजन स्तर की बार एसोसिएशनों की प्रदेशिक कमेटी के सदस्य व बार एसोसिएशन गढ़शंकर के अध्यक्ष एडवोकेट पंकज कृपाल के नेतृत्व में काले कोट उतार कर दिल्ली पुलिस के खिलाफ रोष प्रर्दशन करते हुए नारेबाजी की।

Advertisements

इस दौरान पंकज कृपाल ने कहा कि अगर वकील भाईचारा अपने काले कोट उतार कर कीलियों पर लटका दे तो आम जनता को इंसाफ दिलवाने वाला कोई नहीं रहेगा। पुलिस की धक्केशाहियों से आम जनता को वकील और माननीय आदालतों द्वारा ही इंसाफ दिलवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वकीलों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट बनाया जाए और वकीलों को संवैधानिक तौर पर अदालतों का अधिकारी घोषित किया जाए।

जिसके बाद पूरे दिन समूह वकीलों ने अदालती काम का बॉयकाट किया। इस अवसर पर एसोसिएशन गढ़शंकर के सचिव संजीव कालिया, कोषाध्यक्ष सुरिंद्र पाल, गुरदीप सैनी, हरप्रीत सिंह, संजीव बंगा, पवन कुमार, संजीव डोड, शशि कुमार, सतीश लंब, सतपाल चौधरी, दीपांकर लंब, मनजीत सिंह, बलविंदर कुमार, रामनाथ राये, अमरिंदर भुल्लर, हरविंदर पाल, साजन कुमारी, दिनेशा संदल व अन्य मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here