डीआईजी बीएसएफ ने विद्यार्थियों को भारत दर्शन के लिए किया रवाना

जम्मू/राजौरी (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: अनिल भारद्वाज। भारत-पाक नियंत्रण रेखा के साथ लगते जिला राजौरी व पुंछ के सीमावर्ती गांवों के चालीस विद्यार्थियों को भारत दर्शन भ्रमण पर शनिवार को सीमा सुरक्षा बल के सेक्टर मुख्यालय से डीआईजी आईडी सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर सीमा सुरक्षा बल के अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। सभी छात्र राजौरी और पुंछ दोनों जिलों के नियंत्रण रेखा के करीब स्थित गांवों के रहने वाले हैं, जिनमें से अधिकांश को पहली बार जम्मू-कश्मीर के बाहर जाने का अवसर मिला।

Advertisements

इस भ्रमण के दौरान यह विद्यार्थी चंडीगढ़ और दिल्ली जाएंगे यहां पर वह कई ऐतिहासिक स्थानों का भ्रमण करेंगे और कई अधिकारियों के साथ भेंट भी करेंगे।इस अवस पर संबोधित करते हुए डीआईजी सीमा सुरक्षा बल आइडी सिंह ने कहा कि इस भ्रमण का उद्देश्य गरीब विद्यार्थियों को महत्वपूर्ण स्थानों का भ्रमण करवाकर सुनहरा अवसर मुहैया करवाना है जो विद्यार्थियों के सामाजिक और शिक्षा आत्मविश्वास को बढ़ाने में महत्वपूर्ण साहित होगा। इस अवसर पर भारत माता की जय के जयघोष लगाते हुए विद्यार्थियों का दल जम्मू के लिए रवाना हो गया यहां से यह विद्यार्थी रेल से आगे की यात्री पर निकलेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here