जैम्स स्कूल के 3 छात्रों ने क्विज प्रतियोगिता में हासिल किया 15 हजार कैश व ट्राफी इनाम

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। जैम्स कैम्ब्रिज इंटरनैशनल स्कूल होशियारपुर के तीन विद्यार्थियों ने सुप्रसिद्ध संस्था “डेरेक ओ ब्राइन एडं एसोसियेट’ द्वारा आयोजित नो एडं ग्रो विद डेरेक चैलेंज पार्ट-2 जो कैम्ब्रिज इंटरनैशनल स्कूल दसूहा में आयोजित प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल किया। इस प्रतियोगिता के क्विज मास्टर ल प्रतिनिधि एंडरियु सकॉट थे, जिन्होंने बड़ी कुशलता से यह प्रतियोगिता करवाई। विगत 16 नवंबर को आयोजित हुई थी जिसमें जिले के 32 स्कूलों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।

Advertisements

ग्रेड 6 से ग्रेड 8 के 3 विद्यार्थी मेहर अहुजा (8-डी), श्रेष्ठ चावला (8-ए), सुयश जैन (8-ए) ने पहला स्थान हासिल करके 15 हजार कैश, स्वर्ण पदक, प्रमाणपत्र और ट्राफी प्राप्त की। स्कूल प्रिंसिपल वैशाली शर्मा ने बताया कि प्रतिभागियों ने अपनी कठोर मेहनत द्वारा यह सफलता हासिल की तथा इनकी सफलता का श्रेय उनके अध्यापकों को जाता है। इस मौके पर स्कूल के चेयरमैन संजीव कुमार वासल ने विजेता प्रतिभागियों तो आकर्षक उपहार भी प्रदान किए गए।

इस अवसर पर संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि शिक्षा का मूल्य उद्देश्य बच्चों का सर्वांग विकास है, जिसके लिए छात्रों की ऐसे कार्यक्रमों में भागीदारी होनी चाहिए। स्कूल के प्रधान के.के. वासल ने क्विज में विजेता प्रतिभागियों, अध्यापकों और अभिभावकों को बधाई दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here