हिमालय फाउंडेशन के सहयोग से भीखोवाल स्कूल के बच्चों ने निकाली जागरूकता रैली

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब स्टेट एड्स कंट्रोल सोसायटी की तरफ से चल रही टी.आई. हिमालयन फाउंडेशन ने शुक्रवार को सरकारी हाई स्कूल भीखोवाल में जागरुकता रैली करवाई। इस रैली के दौरान 150 के करीब बच्चों ने भाग लिया तथा स्कूल व टी.आई. स्टाफ भी मौजूद रहा।

Advertisements

इस दौरान बच्चों को एडस संबंधी जानकारी दी गई तथा एड्स होने के कारण व बचाव के बारे में बताया गया। उपरांत स्कूल के बच्चों ने गांव में जागरुकता रैली निकालकर गांव वासियों को जागरूक किया। इस मौके पर बच्चों ने एड्स के विरूद्ध जागरुकता नारे लगाए गए और नशों से दूर रहने के लिए भी जागरूक किया गया। इस दौरान स्कूल प्रिंसिपल व स्कूल स्टाफ ने हिमालय फाउंडेशन टीम का धन्यवाद किया और इसी प्रकार से बच्चों को जागरूत करते रहने का आह्वान किया।

इस अवसर पर टी.आई. की टीम में प्रौजेक्ट मैनेजर रोहिणी गौतम, अकाउंटेंट पारुल गुप्ता, काउंसलर बलजीत सिंह, नर्स किरण फील्ड वर्कर बहादुर सिंह तथा अमनदीप कौर, अवतार सिंह, दोसोधी राम, गुलजारी लाल, बलविंदर जीत, रमिंदर कौर, अंशु व स्कूल का स्टाफ उपस्थित रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here