दर्दनाक सडक़ हादसे में 40 वर्षीय सुलेमान की मौत

जम्मू/राजौरी(द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: अनिल भारद्वाज। जिला राजौरी में यातायात नियमों का पालन न करना इंसानी जिंदगियों के लिए महंगा पड़ रहा है। संबंधित विभाग व प्रशासन भी मात्र खबरों की सुर्खियों में आने के लिए यातायात जागरूकता अभियान चलाते है जो जिला राजौरी की सडक़ों पर विफल साबित होता दिख रहा है। आज दर्दनाक सडक़ हादसे में अगर 40 वर्षीय व्यक्ति ने हेलमेट पहनी होती तो मौत से बचाव किया जा सकता था। कुछ रोज पहले भी राजौरी नगर के अंतर्गत खयोहरा में दर्दनाक सडक़ हादसे में बच्चे की मौत हो गई थी। वहीं पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया। आरोपी ड्राइवर पुलिस थाने चला गया और पुलिस ने दोनों गाडिय़ों को जब्त कर लिया।

Advertisements

शुक्रवार को वन विभाग के अस्थायी कर्मचारी को ट्रक ने कुचल दिया। अगर मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति यातायात नियमों का पालन करता तो मौत से बचा जा सकता था। उधर ट्रक भी तेज गति में था और मोटरसाइकिल न. जेके-11-सी-4394 जैसे ही वन कार्यालय से बाहर निकला तो मुख्य सडक़ मार्ग पंजा चौक के पास से आ रहे ट्रक जेके-02टी-7577 ने सुलेमान खान पुत्र हाजी मंजूर खान निवासी सालधार नगरोटा राजौरी को टक्कर मार दी और वहीं ुसकी मौत हो गई। हालांकि, मोटरसाइकिल सवार सुलेमान ने हेलमेट भी नहीं पहन रखा था। सडक़ हादसे में सुलेमान की घटना स्थल पर ही मौत हो गई सडक़ लहूलुहान हो गई। पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लिया और जीएमसी अस्पताल राजौरी से पोस्टमार्टम करवाकर उसे परिजनों को सौंप दिया। जहां तक कि सडक़ से लहू साफ करने के लिए अग्निशमन विभाग के पानी वाले वाहन पहुंचा। वहीं, ट्रक ड्राइवर जाकिर हुसैन खुद पास में पड़ते पुलिस थाने चला गया। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here