हाउस की बैठक न होने से रुके पड़े हैं शहर के विकास कार्य: भाजपा-अकाली पार्षद

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। होशियारपुर शहर में बहुत सारे इलाके ऐसे हैं जहां पर विकास कार्य रुके पड़े हैं और हाउस की बैठक न होने के कारण यह कार्य और भी लंबित पड़ रहे हैं। इसलिए शहर एवं शहर निवासियों की भलाई के लिए जल्द से जल्द हाउस की बैठक बुलाकर विकास कार्यों में तेजी लाई जाए ताकि विकास कार्य करवाकर जनता के प्रति तय अपनी जवाबदेही पर सभी खरे उतर सकें। वर्तमान समय में समस्त पार्षदों के पास जनता के सवालों का कोई जवाब नहीं है और सभी पार्षद जहां परेशान हैं वहीं शहर निवासियों ने भी बेचैनी पाई जा रही है। यह बात भाजपा-अकाली पार्षदों ने हाउस की बैठक जल्द से जल्द करवाने की मांग करते हुए मेयर शिव सूद को ज्ञापन सौंपते हुए कही। इस मौके पर उपस्थित पार्षदों ने कहा कि पंजाब में कांग्रेस सरकार को बने 3 साल हो चुके हैं, मगर इस दौरान अभी तक एक रुपये की ग्रांट भी निगम को जारी नहीं की गई है। नियम के पास जो खुद का पैसा था उससे जो कार्य करवाए जा रहे थे उनमें भी सरकार द्वारा अडिंगा लगाया जा रहा है।

Advertisements

मेयर शिव सूद को मांगपत्र सौंपकर की जल्द से जल्द हाउस की बैठक बुलाने की मांग

इस मौके पर पार्षद सुरेश भाटिया बिट्टू, निपुण शर्मा, मलकीयत सिंह, सरबजीत सिंह, बिक्रमजीत सिंह कलसी, मनजीत सिंह राय, संतोख सिंह औजला आदि मौजूद थे ने मेयर से मांग की कि हाउस की बैठक में चल रहे विकास कार्यों को रोके जाने का संज्ञान लेने की अपील करते हुए हाउस की बैठक में समस्त मुद्दों को उठाने की मांग भी की। उन्होंने कहा कि 21 जुलाई 2019 को बैठक हुई थी तथा इसके बाद आजतक कोई बैठक न होने से कई अहम मामले अधर में लटके हुए हैं। जबकि मेयर एवं कमिशनर की उपस्थिति में फैसला लिया गया था कि शहर की भलाई के लिए किए जाने वाले कार्यों में तेजी लाने के लिए हर माह बैठक की जाएगी। परन्तु अधिकारी वर्ग जनता की समस्याओं को भूल सरकार के दवाब में काम कर रहे हैं, जिसके कारण लोगों को भारी मुसीबतों से गुजरना पड़ रहा है। साथ ही पार्षदों को भी परेशानियां पेश आ रही हैं। पार्षदों ने कहा कि काम न होने से भाजपा एवं अकाली पार्षद ही दुखी नहीं बल्कि कांग्रेसी भी दुखी हैं, पर उनकी मजबूरी है कि सरकार के खिलाफ मुंह नहीं खोल सकते। जबकि सच यह है कि आज हर एक पार्षद हाउस की बैठक में शहर के विकास की बात करना चाहता है और बैठक जल्द से जल्द करवाई जाए उनकी एक ही मांग है ताकि विकास कार्य पास किए जा सकें। इस दौरान मेयर शिव सूद ने पार्षदों को आश्वासन दिया कि बैठक जल्द करवाई जाएगी और शहर के विकास को किसी भी सूरत में प्रभावित नहीं होने दिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here