शिवम आप्टिकल्स ने गांव नारा में लगाया फ्री आंखों की जांच का कैंप

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: गुरजीत सोनू/जतिंदर प्रिंस। शिवम आप्टिकल्स ऊना रोड की तरफ से गांव नारा में दरबार ग्यारहवीं वाली सरकार के स्थान पर आंखों की जांच का कैंप लगाया गया। कैंप का शुभारंभ गद्दी नशीन जीवन शाह कादरी जी ने विशेष तौर पर किया। इस मौके पर जीवन शाह कादरी जी ने कहा कि शिवम आप्टिकल की तरफ से गांव नारा में कैंप का आयोजन किया जाना एक सराहनीय कदम है और उन्हें विश्वास है कि शिवम आप्टिकल्स आगे भी ऐसे कैंपों का आयोजन करके लोगों की सेवा करता रहेगा। इस कैंप के जरिए सैकड़ों लोगों ने फ्री आंखों की जांच करवाई।

Advertisements

इस संबंधी जानकारी देते हुए शिवम आप्टिकल के एम.डी. दीपक सभ्रवाल ने बताया कि कैंप में डा. लविज़ा जमवाल तथा उनकी टीम कुलदीप, मनवीर सिंह, मनदीप सिंह, हरभजन ने करीब 300-400 मरीजों की आंखों की जांच कर उन्हें दवाईयां वितरित की। इस मौके पर शिवम आप्टिकल की तरफ से मरीजों को चश्में भी भेंट किए गए। इस मौके पर दीपक सभ्रवाल ने बताया कि उनकी टीम द्वारा कस्बों तथा गांवों में जाकर कैंप लगाए जा रहे हैं तथा इसी तरह उनका यह प्रयास जारी रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here